कोरोना के बाद अब भूकंप भी डराने लगा, दिल्ली में यहां आया तीसरी बार जोर का झटका
वैली समाचार, देहरादून।
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को भूकंप के जोर के झटके महसूस किए गए। इससे कोरोना संक्रमण से पहले ही डरे दिल्ली के लोग अब भूकंप के झटकों से दहशत में आ गए। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में एक माह के भीतर भूकंप के यह तीसरा झटका है। वाडिया संस्थान और भूकंप से जुड़े भू-विज्ञानी इन झटकों को भविष्य के लिए बड़े खतरे की की आहट बता रहे हैं। खासकर ज़ोन पांच में स्थित उत्तराखंड भी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है।
देश और दुनिया में कोरोना महामारी के बीच प्रकृति भी अपना रूप बदल रही है। मई माह में ठंडा और मानसून जैसा मौषम बना हुआ है। ऊपर से भूकंप के झटके डरा रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार को दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूूूकंप रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का था। हालांकि सामान्य कामकाज में जुटे लोगों को इसके झटके कम मसहूस हुए। लेकिन बहुमंजिला भवनों में रहने वालों को झटका तेजी से महसूस किए गए। भूकंप की गहराई केवल 2.9 किलोमीटर मापी गई है। दिल्ली एनसीआर और इससे लगे नोएडा, हरियाणा और यूपी बॉर्डर पर झटके महसूस किए गए।हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगोंं से विपदा की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखने की अपील की है।
दो बार पहले भी आये भूकंप के झटके
दिल्ली में इससे पहले भी 12 और 13 अप्रैल को लगातार दो दिन दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे लोग डरे हुए हैं। भूकंप का पहला झटका 12 अप्रैल को रिएक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता की गति से आया था और दूसरा झटका पांच किलोमीटर की गहराई में 2.7 तीव्रता के साथ आया था। भूकंप का केंद्र दिल्ली था। इससे लोग ज्यादा हुए हैं। बहरहाल कोरोना संक्रमण के बीच भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं।