महाराष्ट्र से ऑटो में उत्तराखंड आये दो कोरोना पॉजिटिव, रुद्रपुर पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए
-महाराष्ट्र से 1400 किमी ऑटो चलाकर लखनऊ-बरेली से पहुंचे उत्तराखंड
-किच्छा और रामपुर बॉर्डर पर विशेष चेकिंग में पकड़े गए चारों युवक
-मैदान से पहाड़ चढ़ रहे प्रवासियों ने बढ़ाई चिंता, सख्ती से क्वारंटाइन की जरूरत
देहरादून। लॉक डाउन में फंसे लोग किस कदर परेशान हैं, इसका बड़ा उदाहरण शनिवार को ऊधमसिंहनगर में देखने को मिला। लॉक डाउन से रोजगार छीनने के बाद दो युवक ऑटो से रुद्रपुर पहुंच गए। इस दौरान युवकों ने करीब 1400 किमी का सफर ऑटो से किया है। किस्मत खराब हुई तो पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस ने कोरोना की जांच कराई तो दोनों पॉजिटिव निकल गए। यही नहीं हरियाणा और गुजरात से रामपुर बॉर्डर पर पकड़े गए दो युवक भी कोरोना के मरीन निकले। एक ही दिन चार केस और सभी प्रवासी होने से अब पहाड़ से लेकर मैदान तक चिंता बढ़ गई है।
लॉक डाउन में फंसे लोगों का सब्र अब टूटने लगा है। पिछले डेढ़ माह से बिना काम के घर में बैठे लोग अब जान और जहान की परवाह न करते हुए अपने गंतव्य को निकलने लगे हैं। इनमें राज्य के अंदर ही नहीं बल्कि दूर प्रदेश से भी हिम्मत के साथ घरों को आ रहे हैं। देशभर से उत्तराखंड लौट रहे इन लोगों को लेकर खतरे की घण्टी भी बजनी लगी है। ऊधमसिंहनगर में जिस तरह से चार प्रवासी युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उससे दूसरे ज़िलों में चोरी छिपे और लापरवाही से घुस रहे प्रवासी भी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। इसकी चिंता ठेठ उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ केे लोगों को सताने लगी है। लोगों का कहना है कि प्रवासियों के घर लौटने से गुरेज नहीं, मगर सुरक्षा और सतर्कता जरूरी है। सभी को क्वारंटाइन जरूर किया जाए और मेडिकल जांच की जाए। अन्यथा पहाड़ कोरोना कहर बरपायेगा, इससेे इंकार नहीं किया जा सकता।
इंस्पेक्टर केसी भट्ट की टीम को सल्यूट
ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर केसी भट्ट की टीम पर सतर्कता के साथ पहरा दे रही है। लखनऊ, बरेली से होते हुए चोरी छिपे आ रहे लोगों को पुलिस पकड़ कर क्वारंटाइन कर रही है। कुछ ऐसा ही रुद्रपुर और किच्छा बॉर्डर पर चार युवकों को पुलिस ने पकड़ कर कोरोना का कहर बरपाने से पहले रोक दिया। इससे पहले भी एक युवक को इसी तरह पकड़ा था। इंस्पेक्टर भट्ट का कहना है कि ज़िले में बाहरी प्रदेश से जो भी आ रहा, उसे हर हाल में का क्वारंटाइन किया जा रहा है। पुलिस पीपीई किट के साथ यहां आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है।
इन राज्यों से आये कोरोना पॉजिटिव
निदेशक, एनएचएम युगल किशोर पंत ने बताया कि कोविड-19 के संबंध में आज 221 सेम्पल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 04 पाॅजिटिव केस हैं। ये चारों लोग ऊधमसिंहनगर की सीमा पर पुलिस द्वारा पकड़े गए थे। पकड़ते ही उन्हें संस्थागत क्वारेंटाईन रखा गया था। इनमें 02 महाराष्ट्र, 01 गुजरात व 01 हरियाणा से आ रहे थे। पंत ने बताया कि राज्य में पाॅजिटिव केस की दर 0.76 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 69 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। हमारे यहां औसत रिकवरी टाईम 16 दिन है। हमारी फेटैलिटी (मृत्यु) रेट 1.49 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 3.32 है। आज 04 पाॅजिटीव केस आने से हमारी डबलिंग रेट 38 दिन है। देश की डबलिंग रेट 10.9 है।