उत्तराखंड में दो नए कोरोना पॉजिटिव आये सामने, संख्या हुई 63, दून में पांच मरीज हुए ठीक
-दिल्ली के अपोलो में कोरोना पॉजिटिव को राज्य में नहीं किया गया शामिल
-एम्स में भर्ती मरीजों में पहले से ज्यादा सुधार, रिपोर्ट अभी भी आ रही नेगिटिव
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना को लेकर अच्छी और बुरी खबर एक साथ आई है। देहरादून स्थित दून अस्पताल में जहां एक साथ 5 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए किए गए। वहीं देर शाम हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 62 पहुंच गई है। जबकि अपोलो दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मिला बुजुर्ग अलग से शामिल है। बुजुर्ग की पहली रिपोर्ट नेगिटिव आई है। वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।
कोरोना संक्रमण को लेकर तीन दिन की राहत के बाद शुक्रवार को फिर चिंता बढ़ गई है। सुबह आये मेडिकल बुलेटिन में राज्य में कोई नया केस सामने नहीं आया था। इस दौरान कुल 332 सैंपल की जांच नेगेटिव आई है। इस दौरान दून अस्पताल में इलाज करा रहे 5 मरीजों को ठीक होने पर एक साथ छुट्टी दी गई। यह खबर कुछ देर तक राज्य में राहत के रूप में देखी गई। लेकिन दोपहर बाद एक मरीज हरिद्वार और एक ऊधमसिंहनगर में पॉजिटिव आ गया। अब राज्य में 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। केवल 17 एक्टिव केस रह गए हैं। दून अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों का सबसे ज्यादा रिकवर हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी देर शाम का मेडिकल बुलेटिन आना है। इधर, एम्स ऋषिकेश में 6 मरीज अभी भी भर्ती हैं। यहां एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है।
एम्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिनप्रेस
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में जिला हरिद्वार के रुड़की निवासी एक पुरुष पेसेंट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। यह मरीज एम्स अस्पताल में बीती सात मई को क्रोनिक नेक्रोटाइजिंग पेंक्रियाटाइटिस की बीमारी के इलाज के सिलसिले में आया था। जहां कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में इसकी कोविड की टेस्टिंग की गई।,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के स्टाफ ऑफिसर डा. मधुर उनियाल जी ने बताया कि क्रोनिक नेक्रोटाइजिंग पेंक्रियाटाइटिस से ग्रसित इकबालपुर, रुड़की हरिद्वार निवासी 31 वर्षीय पुरुष रोगी बीते बृहस्पतिवार सात मई को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में अपने इलाज के सिलसिले में आया था। अनिवार्य रूप से कोविड टेस्टिंग के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संस्थान में इस मरीज का कोविड 19 की सैंपलिंग कराई गई। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद मरीज को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है,जहां उसका उपचार चल रहा है।
किस जिले में कितने मरीज
देहरादून-34
हरिद्वार-08
नैनीताल-10
ऊधमसिंह नगर-09
पौड़ी-01
अल्मोड़ा-01