पुलिस हेडक्वार्टर के लिए सिरदर्द बने सुंदरम, डीजी ने दिए जांच के आदेश

-नगर पालिका चुनाव में भी जनता से अभद्रता का मामला आया था सामने, जांच के बाद हटाया

-अब लॉक डाउन में जब पुलिस हर किसी की मददगार बनी तो इंस्पेक्टर ने की अभद्रता

देहरादून। टिहरी जनपद में तैनात इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा पुलिस मुख्यालय के लिए सिरदर्द बन गया। नगर पालिक चुनाव में इंसपेक्टर की कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए तो पीएचक्यू ने जांच बिठाई थी। इसके बाद इंस्पेक्टर को टिहरी से हटाते हुए चंबा भेजा गया। लेकिन चंबा में भी इंस्पेक्टर का रवैया नहीं सुधरा। यहां लॉक डाउन में इंस्पेक्टर ने जहां एक व्यापारी से अभद्रता की, वहीं महिला से भी बदसलूकी का आरोप है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अब पुलिस मुख्यालय ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी टिहरी को जांच के आदेश दे दिए हैं। उम्मीद कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर होने वाली जांच में मित्र पुलिस की छवि सामने आए न कि जनता से अभद्रता वाली।

पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के चंबा थानाध्यक्ष पर महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप है। इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त प्रकरण की राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने के निर्देश एसएसपी टिहरी गढ़वाल को दिए गए हैं। बहरहाल एक इंस्पेक्टर की एक ही ज़िले से बार बार शिकायत आने से पुलिस मुख्यालय भी गंभीर है। इंंंस्पेक्ट की इन हरकतों से पुलिस के अच्छे काम पर भी असर पड़ता है। अब देखना होगा कि डीजी की जांच पर ज़िले के अफसर क्या रिपोर्ट तैयार करते हैं।

 

इंस्पेक्टर पर ये लगे आरोप

सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में एक महिला पुलिस के पास पास दिखा रही है। पुलिस कर्मी महिला को दुत्कार रहा है। महिला इंस्पेक्टर की गाड़ी तक जाती दिख रही है। यहां भी इंस्पेक्टर ऊंची आवाज में महिला से पेश आ रहे हैं। सड़क पर महिला के साथ इस तरह पुलिस का पेश आना मित्र पुलिस की छवि को धूमिल करती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है।

 

व्यापारी को दुकान सील करने की दी धमकी

चंबा के व्यापारी सुशील सिंह रावत ने डीजीपी, एसएसपी और डीएम को लिखे पत्र में कहा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का पालन कर रहे थे। लेकिन इंस्पेक्टर ने उनके साथ न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि दुकान सील करने की धमकी दी। इस सम्बंध में व्यापारी ने आपबीती भी सोशल मीडिया में बयां की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *