लॉक डाउन में फीस वसूलने पर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा
-पटेलनगर पुलिस ने आईपीसी और आपदा एक्ट में दर्ज दर्ज किया मुकदमा
-स्कूल ने अभिभावकों को रोक के बावजूद भेजे फीस जमा करने के मैसेज
देहरादून। लॉक डाउन अवधि की फीस वसूलने वाले स्कूलों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। देहरादून में पुलिस ने शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल पटेलनगर के प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्कूल पर फीस वसूलने को व्हाट्सएप्प ग्रुप में मैसेज भेजने का आरोप है। खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अभी कुछ और स्कूलों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
कोरोना महामारी और लॉक डाउन के चलते स्कूल मार्च माह से बंद हैं।।ऐसे में शिक्षण कार्य भी बंद है। कुछ स्कूल जरूर ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। लेकिन शिक्षण कार्य अभी भी पटरी पर नहीं लौटा है। ऐसे में स्कूलों को फीस न वसूलने के निर्देश सरकार पूर्व में दे चुकी है। बावजूद इसके स्कूल संचालक फीस जमा कराने को अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। डीएम देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर शिक्षा अधिकारी कार्रवाई में जुट गए हैं।
डीएम ये दिए थे निर्देश
वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी के तहत जिला मजिस्ट्रेट ने सभी जनपद में लॉक डाउन किया गया है। भारत सरकार ने जारी एडवाइजरी में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत शासनादेश में किसी भी स्कूल को फीस न वसूलने के निर्देश दिए है । इस पर डीएम ने भी सभी स्कूल प्रबन्धकों को लॉक डाउन वर्तमान तक अभिभावकों से किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।
शिवालिक स्कूल ने वसूली फीस
प्रभारी निरीक्षक सूर्या भूषण नेगी ने बताया कि रोक के आदेश के बावजूद शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल पटेल नगर ने कुछ अभिभावकों को एसएमएस व व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों की फीस जमा करने हेतु एसएमएस किया गया। जिसकी शिकायत अभिभावकों ने जिलाधिकारी देहरादून से की गई। डीएम देहरादून ने द्जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दी। खंड शिक्षा अधिकारी एसएस तोमर ने एसएमएस व्हाट्सएप जो स्कूल द्वारा अभिभावकों को भेजे गए थे सही पाए गए। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर ने थाना पटेल नगर पर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल पटेल नगर के प्रबंधक के विरुद्ध शासनादेश लॉक डाउन का उल्लंघन करने के संबंध में तहरीर दी। जिस पर क्षेत्राधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना पटेल नगर पर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत गया। जांच प्रभारी निरीक्षक सूर्या भूषण नेगी ने उपनिरीक्षक नवीन जोशी को सौंपी गई।