देश में सबसे पहले एनआईटी श्रीनगर कराएगा ऑनलाइन परीक्षा, 14 मई से 893 छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
-लॉक डाउन के बीच संस्थान ने समय पर ऑनलाइन पूरा किया पाठ्यक्रम
-ओपन बुक परीक्षा व्यवस्था पद्धति को किया लागू,दो घण्टे में देनी होगी परक्षा
-ईमेल से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका भेजी जाएगी, जून प्रथम सफ्ताह तक रिजल्ट
वैली समाचार, देहरादून।
लॉक डाउन के बीच एनआईटी के छात्र-छात्राओं के लिए उत्तराखंड से अच्छी खबर है। देशभर में श्रीनगर एनआईटी ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद समय पर परीक्षा कराने वाले सर्वश्रेष्ठ सरकारी संस्थानों में शामिल हो गया है। संस्थान ने दावा किया कि पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद वह संस्थान में पढ़ने वाले 893 छात्र-छात्राओं की परीक्षा 14 मई से शुरू करेगा। परीक्षा तय समय यानी 22 मई को संपन्न होगी। इसके बाद मूल्यांकन भी ऑनलाइन होने से रिजल्ट जून प्रथम सप्ताह तक आ जाएगा। एनआइटी निदेशक ने सभी शिक्षकों को परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि देहरादून में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी ने भी सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा कराने का दावा किया है।
कोरोना महामारी के चलते स्कूल, कॉलेज, तकनीकी और मेडिकल संस्थानों में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित चल रहा है। कुछ संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई की जुगत में जुटे हैं। लेकिन यह ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रहा है। मगर, एनआईटी श्रीनगर ने ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ परीक्षा की तैयारी भी कर ली। संस्थान के शिक्षकों में विशेष शैक्षणिक कार्य योजना तैयार की है। संस्थान के सीनेट के अनुमोदन के बाद इसे लागू कर दिया है। अब संस्थान में पढ़ने वाले बीटेक, एमटेक और पीएचडी के करीब 893 छात्र छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे।
समय पर शुरू होगा नया सत्र
संस्थान की योजना है कि पुराने बैच की परीक्षा समय पर होने से नया सत्र भी समय पर शुरू होगा। इसके अलावा फाइनल के जिन छात्र छात्राओं की प्लेसमेंट हो रखी है, उनकी परीक्षा और रिजल्ट भी समय पर आने से कंपनी जॉइन करने में सुविधा होगी।
दो घण्टे में पेपर करना होगा हल
एनआईटी ने छात्र छात्राओं को परीक्षा शुरू करने से पहले तय समय पर ऑनलाइन यानी ईमेल से पेपर भेजा जाएगा। प्रश्न पत्र डाऊनलोड करने के बाद दो घण्टे के भीतर प्रश्नपत्र हल कर ईमेल से उत्तर पुस्तिका भी भेजी जाएगी। इसके बाद मूल्यांकन भी ऑनलाइन होगा।
लॉक डाउन के बावजूद हमारे संस्थान के शिक्षकों ने ऑनलाइन से कोर्स समय पर पूरा किया है। संस्थान ने देशभर में ऑनलाइन परीक्षा कराने में सबसे पहले शेड्यूल जारी किया है। पहाड़ों में तकनीकी दिक्कतों के बावजूद हम सर्वश्रेष्ठ संस्थान में शामिल हो गये हैं। अब परीक्षा और रिजल्ट समय पर आने से अगला सत्र भी समय पर शुरू होगा।
प्रो श्यामलाल सोनी, निदेशक एनआईटी श्रीनगर