रिस्पना के पास शराब के नशे में स्कूटर समेत नाली में गिरा युवक
-लॉक डाउन के बीच शराब के ठेके खुलने के दूसरे दिन भी सुरा प्रेमियों का प्रदर्शन
-शहर में पुलिस ने सड़क किनारे और एकांत जगह से खदेड़े कई शराबी
देहरादून। लॉक डाउन के बीच खुली शराब की दुकानों में शराब खरीदने को भीड़ जुटी रही। इस दौरान नशे में धुत्त कई लोग बाजार में उतर आए। रिस्पना पुल के पास कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां शराब के नशे में धुत्त एक स्कूटर सवार युवक तेज रफ्तार से नाले में गिर गया। नाले में युवक सीवर की गंदगी से बदरंग हो गया। आसपास के लोगों ने स्कूटर के नीचे दबे युवक को बमुश्किल निकाला। बाद में पुलिस और होटल कर्मियों ने पानी की बाल्टी से युवक के चेहरे से गंदगी हटाई। लेकिन युवक नशे में धुत्त होने से अपनी धुन में बड़बड़ाता रहा। इस दौरान आने-जाने वालों की भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस युवक को साथ ले गई। हालांकि स्कूटर नाली में पड़ा हुआ है।
दोपहर बाद की घटना
यह घटना दोपहर बाद सवा तीन बजे घटी। हुआ यूं कि एक युवक स्कूटर से रिस्पना पुल से नेहरू कॉलोनी चौक की तरफ आ रहा था। रिस्पना के पास सारथी विहार से पहले युवक स्कूटर से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद स्कूटर नाले में गिर गया। नाले में सीवर की गंदगी में युवक पूरी तरह डूब गया। युवक अपनी पहचान नहीं बता पाया।
अतिक्रमण अभियान से खुली पड़ी नाली
शहर में पिछले साल चले अतिक्रमण अभियान के चलते रिस्पना पुल के पास धर्मपुर आने वाली सड़क के दोनों तरफ नाली खुली पड़ी है। नाली डेढ़ से दो मीटर चौड़ी है। इसमें सीवर की गंदगी भरी पड़ी है। यहां पहले भी बारिश के दौरान सड़क तक पानी भरने से कई वाहन हादसे का कारण बन गए हैं।।बावजूद इसके नाली की सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुआ।
Good good