महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर समेत 23 लोग क्वारंटाइन, ऋषिकेश आवास विकास वार्ड सील
-चमन विहार के कोरोना पॉजिटिव मरीज ने 24 अप्रैल को अस्पताल में कराई थी जांचें
-अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और लैब में काम करने वाले कर्मचारी क्वारंटाइन
देहरादून। पटेलनगर के चमन विहार में सामने आए कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने दिल्ली जाने से पहले महंत इन्द्रेश अस्पताल में विभिन्न जांचें कराई थी। कोरोना की पुष्टि के बाद प्रशासन ने महंत अस्पताल में मरीज के संपर्क में आए एक एक डॉक्टर समेत लैब में तैनात स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है। इसके अलावा बुजुर्ग के संपर्क में आने वालों की हिस्ट्री निकाली जा रही है।
चमन विहार निवासी बुजुर्ग का कैंसर का इलाज चल रहा है। 24 अप्रैल को बुजुर्ग महंत इंद्रेश अस्पताल गए। जहां बुजुर्ग ने गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट से चेकअप कराया था। इसके बाद बुजुर्ग लैब में अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और अन्य जांच करने गया। इस दौरान बुजुर्ग लैब स्टाफ के संपर्क में आया होगा। दिल्ली अपोलो में बुजुर्ग की जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद बुजुर्ग दून पहुंचने के बाद एम्स में भर्ती किया गया। रविवार को बुजुर्ग केे संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया गया। परिजनों को पहले ही दून अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया। अब महंत अस्पताल में लैब में काम करने वाले स्टाफ को संस्थागत और होम क्वारंटाइन किया गया है। इनमें गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट सर्जन के अलावा अस्पताल की लैब में बुजुर्ग के संपर्क में आए करीब 20 से ज्यादा लोग शामिल है।
” बुजुर्ग को संक्रमण कहां हुआ, इसकी अभी जानकारी जुटाई जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल की लैब में काम करने वाला वह स्टाफ जो बुजुर्ग के संपर्क में आया है, उसको क्वारंटाइन किया गया है। लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो इसके लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिन इलाकों को सील किया गया है, वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दी है।”
अरुण मोहन जोशी, डीआईजी देहरादून
ऋषिकेश में एक और हॉटस्पॉट
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 15 मार्च को यहां पहला केस आया था। इसके बाद अकेले देहरादून में 25 केस आ चुके हैं। इसमें मिलिट्री अस्पताल के मरीज भी शामिल हैं। दून में भगत सिंह कॉलोनी, आजाद नगर कॉलोनी, लक्खीबाग, चमन विहार, कारगीग्रांट, डोईवाला के केशवपुरी, झबरवाला, ऋषिकेश शिवा एनक्लेव, 20 बीघा और आवास विकास वार्ड को लॉक डाउन कर दिया है। लगातार हॉटस्पॉट बढ़ने बड़ी संख्या में जनता घरों में कैद हो गई है। अब इन कॉलोनी में सरकारी कर्मचारियों की मदद से आवश्यकता वाली वस्तुओं की पूर्ति होगी। बिना अनुमति न तो अंदर और न ही बाहर आने दिया जाएगा।