स्कूलों के लिए सरकार का नया फरमान, पढ़ाई नहीं तो ट्यूशन फीस भी नहीं…
देहरादून। लॉक डाउन अवधि में बंद चल रहे प्राइवेट स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। शिकायत संज्ञान में आने के बाद सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने नया फरमान जारी कर दिया है। अब सचिव ने प्राइवेट स्कूलों को दो टूक कहा कि लॉक डाउन अवधि में पढ़ाई नहीं हुई तो फीस भी नहीं ली जाएगी। जबरन फीस के लिए दबाव बनाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लॉक डाउन के कारण आम और खास लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। इससे लोग लॉक डाउन के समय बच्चों की फीस में कुछ छूट मांग रहे हैं। लेकिन स्कूल संचालक मैसेज, नोटिस जारी कर जबरन फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर आदि जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं। इस पर सरकार कई आदेश जारी कर चुकी है। बावजूद इसके स्कूल संचालक इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी फीस को लेकर स्पष्ट निर्देश दे चुके कि लॉक डाउन तक स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे। मगर, स्कूल बिना पढ़ाई के भी फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि स्कूल फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसे में स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ऑनलाइन और दूसरे माध्यम से पढ़ाई जारी न रखने वाले स्कूल लॉक डाउन अवधि में ट्यूशन फीस भी नहीं लेंगे। इसका उल्लंघन करने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
। अब सरकार के