देशभर में फंसे लोगों के लिए चलेंगी नॉन स्टॉप ट्रेन, रेल मंत्री से क्या बोले सीएम त्रिवेंद्र और सांसद बलूनी पढ़िए पूरी खूबर…

-सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद अनिल बलूनी ने साझा की जानकारी

-टिकट लेने के लिए जल्द गाइड लाइन जारी करेगा रेलवे, नियंत्रित रहेगी व्यवस्था

देहरादून। लॉक डाउन में फंसे लाखों लोगों को उनके जनपद और राज्य तक पहुंचाने को केंद्र सरकार नॉन स्टॉप ट्रेन का भी संचालन करेगी। इसके लिए जल्द शेड्यूल और टिकट खरीदने की जानकारी रेलवे विभाग जारी करेगा। उत्तराखंड के सांसद अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल पर आभार जताया है। इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री से राज्य के लिए 12 ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया है।

 

सीएम ने यहां से की ट्रेन चलाने की मांग

उत्तराखण्ड से बाहर फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से विभिन्न मार्गो पर 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। इनमें दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलोर से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए अनुरोध किया है।

उत्तराखंड के सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज नॉन स्टॉप ट्रेन का संचालन की जानकारी साझा की है। सांसद बलूनी ने लिखा कि उत्तराखंड के हजारों प्रवासी कोविड-19 के कारण देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। वे अपने घर उत्तराखंड आना चाहते हैं। भारत सरकार ने देशभर में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए नॉन स्टॉप ट्रेन के संचालन हेतु विचार किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस निर्णय के लिए धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने लिखा कि मैंने रेल मंत्री श्पीयूष गोयल से मुंबई, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर और गुजरात के विभिन्न शहरों में फंसे उत्तराखंडियो की सकुशल वापसी हेतु विशेष रेल चलाने का अनुरोध किया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्राथमिकता के आधार पर वे उत्तराखंड की चिंता करेंगे। इधर, गृह मंत्रालय ने जारी आदेश में कहा कि नॉन स्टॉप ट्रेन का संचालन में नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसमें टिकट बिक्री समेत संचालन पर रेलवे जल्द अपना शेड्यूल जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *