एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, न्यूरो का चल रहा था इलाज
-नैनीताल निवासी महिला का एम्स में ब्रेन स्ट्रोक के बाद चल रहता इलाज
-डॉक्टरों के अनुसार मल्टी ऑर्गेन फेलियर बना महिला की मौत कारण
-राज्य में 57 मरीज अभी तक आ चुके कोरोना पॉजिटिव सामने, 36 हो चुके ठीक
देहरादून। रिषिकेश एम्स में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। लालकुआं (नैनीताल) निवासी महिला ब्रेन स्ट्रोक के बाद यहां इलाज करा रही थी। हालांकि एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि मल्टी ऑर्गेन फेलियर महिला की मौत की बजह बनी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन और एम्स ने लोगों को दहशत में न आने की अपील की है। कहा कि महिला हालत ज्यादा गंभीर होने से बचाया नहीं जा सका।
लालकुआं निवासी 56 साल की महिला को कुछ दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था। परिजन । महिला को कई अस्पताल में इलाज कराने के बाद एम्स लाये थे। यहां महिला का इलाज चल रहा था। तीन दिन पहले महिला में कोरोना के लक्षण दिखे तो जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनसे महिला और उनके तीमारदारों को क्वारंटाइन किया गया। इसके बाद एम्स में एक के बाद एक चार पॉजिटिव केस सामने आए। इनका भी एम्स में इलाज चल रहा। जिसमें एक नर्सिंग अफसर, नर्स और तीमारदार शामिल है। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोरोना संक्रमित महिला मौत हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। महिला की मौत के बाद एम्स प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य अभी तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 57 पहुंच गई है।इनमें 36 ठीक हो गए। बाकी मरीजों का देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर,नैनीताल में भर्ती हैं।