राज्यमंत्री रेखा आर्य का फेसबुक एकाउंट हैक कर भेजे आपत्तिजनक मैसेज, डीआईजी को लिखा पत्र
-मंत्री के नाम से बनाये गए एकाउंट से जानने वालों को भेजे आपत्तिजनक मैसेज
-चार माह पहले इंस्टाग्राम हैक करने की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
-राज्यमंत्री ने अब डीआईजी अरुण मोहन जोशी को पत्र लिख कर की कार्रवाई की अपेक्षा
देहरादून। उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य के सोशल मीडिया अकाउंट को हैकरों ने हैक कर दिया है। जनवरी में इंस्टाग्राम और अब फेसबुक अकाउंट हैक करने से मंत्री ने चिंता जताई है। मंत्री के हैक किये गए अकाउंट से हैैैकर आपत्तिजनक मैसेज और पोस्ट डाल रहे हैं। जानकारी मिलने पर राज्यमंत्री ने गुुरुवार को देहरादून के डीआईजी/एसएसपी को पत्र लिख प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
साइबर ठग उत्तराखंड के मंत्रियों और अधिकारियों पर नजर रखे हुए हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री, ओएसडी और मंत्रियों के सोशल अकाउंट हैक हो रहे हैं। ताजा प्रकरण राज्यमंत्री रेखा आर्य से जुड़ा। मंत्री के अनुसार जनवरी में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हुआ था। उस दौरान भी साइबर हैकरों ने आपत्तिजनक मैसेज दूसरों को किए थे। इसकी शिकायत भी मंत्री ने 10 जनवरी 2020 को साइबर थाने में की गई थी। जहां से अभी तक कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है। अभी गत दिवस हैकरों ने
मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक कर उनके जानने वालों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए। इस संबंध में मंत्री ने एसएसपी देहरादून अरूण मोहन जोशी को पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री ने हैकरों को चिन्हहि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। राज्यमंत्री रेखा आर्य ने डीआईजी/एसएसपी को लिखे पत्र में कहा कि उनके नाम से फेसबुक से आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे गये हैं। मंत्री ने बताया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी पूर्व में हैक किया गया था। इसके साथ ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक में फर्जी फेसबुक अकाउंट भी उनके नाम से बनाया है।मंत्री नेे प्रकरण में कार्रवाई कर अवगत कराने की अपेक्षा की है। ताकि साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।