ऊधमसिंहनगर में पंजाब से आया ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संख्या पहुंची 55

ऋषिकेश में नर्स के घर शिवा एनक्लेव की तीन गलियां सील, एक और हॉटस्पॉट

-नर्स के संपर्क में आये 17 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, सैम्पल जांच को भेजे

-ग्रीन ज़ोन के करीब पहुंचे यूएस नगर में 26 दिन बाद आया कोरोना पॉजिटिव केस

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ऊधमसिंहनगर में बुधवार को 26 दिन बाद पंजाब से आये ड्राइवर में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस ज़िले को जल्द ग्रीन ज़ोन घोषित करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन अचानक नया केस आने से यहां भी चिंता बढ़ गई है। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है।

ऋषिकेश में मंगलवार को सामने आए तीन मामलों की हिस्ट्री अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है। अस्पताल में भर्ती महिला मरीज जरूर कई अस्पतालों में इलाज कराते हुए यहां पहुंची। लेकिन उन अस्पतालों में कोरोना मरीजों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। महिला के अलावा एम्स में नर्सिंग अफसर, नर्स और अटेंडेंट को लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसको लेकर कोरोना पॉजिटिव आये लोगों ने जो बातें बताई, उसी के अनुरूप ट्रीटमेंट चल रहा है। ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव नर्स के शिवा एनक्लेव स्थित घर को सील कर दिया है। इसके अलावा घर से लगी तीन बड़ी गलियां भी हॉटस्पॉट में शामिल कर दी। बुधवार को पुलिस ने गलियों में बेरिकेड्स लगाते हुए आवाजाही बंद करा दी। यहां अब प्रशासन की टीम राशन और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करेगी। इसके लिए इलाके में पुलिस तैनात कर दी है। नर्स के संपर्क में आये 17 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती महिला और अटेंडेंट के संपर्क में आये लोगों को भी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है। उनके सैम्पल जांच को भेजे गए हैं।इधर, ऊधमसिंह नगर जिले में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.अमिता उप्रेती ने बताया कि करोना संक्रमित मरीज बाजपुर का रहने वाला है। वह कुछ दिन पहले ही पंजाब से लौटा था। आशा वर्कर के माध्यम से मरीज को ट्रेस कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि 36 मरीज ठीक हो गए हैं। बाकी का इलाज चल रहा है।

 

ये अभी तक कोरोना मरीजों की स्थिति

रिपोर्क मुताबिक 55 वर्षीय ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है यह ड्राइवर बाजपुर का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही पंजाब से लौटा था। अब उधमसिंहनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है।अब एक्टिव मरीजों की संख्या 19 ही बची है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब प्रदेश में अल्मोड़ा जिले में 1 मरीज, देहरादून जिले में 31, हरिद्वार जिले में 7 नैनीताल जिले में 10,पौड़ी में एक मरीज सामने आ चुके हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *