उत्तराखंड में प्रसूता और एम्स कर्मी कोरोना पॉजिटिव, 50 पहुंची मरीजों की संख्या
–ऋषिकेश बापूनगर का रहने वाला एम्स कर्मी, कॉलोनी को सील करने की तैयारी
-माजरा आजादनगर की रहने वाली प्रसूता, कल दून में बेटे को दिया जन्म
-परिवार के अन्य सदस्यों के सैम्पल जांच को भेजे, शाम तक आएगी रिपोर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार चिंता बढ़ रही है। देहरादून जनपद में रविवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। राज्य में अब कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को संख्या 50 पहुंच गई है। ऋषिकेश एम्स में स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है। युवक को एम्स में भर्ती कर दिया है। जबकि बापूनगर कालोनी को सील करने किया जा रहा है। साथ ही माजरा आजाद कॉलोनी में प्रसूता भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। बच्चे का सैम्पल जांच को भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित माजरा आजाद कॉलोनी की प्रसूता महिला ने शनिवार को दून महिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। इस बीच महिला की तबियत खराब होने लगी। कोरोना जांच का सैम्पल भेजा तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला को कोरोना वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। महिला का पति कार डेकोरेट का काम करता है। पति समेत महिला के संम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा। राहत वाली बात यह जा की बच्चा फिलहाल स्वास्थ है और रिपोर्ट भी नेगिटिव है। इधर , ऋषिकेश एम्स में काम करने वाला स्वास्थ्य कर्मी की तबियत खराब हुई तो कोरोना की जांच पॉजिटिव आई। इससे अस्पताल से लेकर युवक की कॉलोनी बापूनगर में हड़कंप मचा है। अब देहरादून में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 पहुंच गई है। जबकि राज्य में यह आंकड़ा 50 हो गया है। अभी 300 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। जिससे कोरोना को लेकर चिंता अभी भी बरकरार है।