उत्तराखंड के 9 जिलों में दुकानें खोलने का फैसला वापस, कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 51

-कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने पर सरकार ने 24 घंटे में पलटा निर्णय

-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा

-अब राज्य में पूर्व की भांति खुलेंगी आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें, उल्लंघन पर कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तीन और मरीज बढ़ गए हैं। अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51 पहुंच गई है। आज सामने आए सभी पॉजिटिव मरीज देहरादून के रहने वाले हैं। इधर, कोरोना संक्रमण बढ़ने पर सरकार भी अब ज्यादा चिंतित हो गई है। सरकार ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा करने के बाद 24 घंटे के भीतर जनहित में 9 ग्रीन जोन वाले ज़िलों में राहत देने वाले आदेश को वापस ले लिया है। अब पूरे राज्य में सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक का नियम यथावत रहेगा।

कोरोना संक्रमण को लेकर एक दिन की राहत ने रविवार को चिंता दोगुनी कर दी। देहरादून में आजाद कॉलोनी माजरा की प्रसूता कोरोना पॉजिटिव मिलने से दून महिला अस्पताल में हड़कंप मचा है। जिस वॉर्ड में महिला भर्ती थी, वहां भर्ती मरीजों और स्टाफ को क्वारंटाइन करने किया जा रहा है। सभी लोगों के कोरोना जांच को सैम्पल भी लिए जा रहे हैं। इसी तरह ऋषिकेश के एम्स कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। एम्स स्टाफ और युवक के परिजनों को क्वारंटाइन किया गया। देर शाम दून में कोरोना पॉजिटिव महिला के पति की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। हालांकि नवजात बच्चे की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 51 हो गई है। इससे रेड जोन देहरादून के साथ प्रदेश भर में संक्रमण को लेकर खतरा बढ़ गया है। इधर, देर शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाॅक डाउन को सख्ती से लागू रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। पेशेन्ट केयर पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में तय किया गया कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की  गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। पूरे राज्य में दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा उपस्थित थे।

ऋषिकेश 20 बीघा से लगा इलाके सील

ऋषिकेश निवासी एम्स कर्मचारी 20 बीघा में गली नम्बर तीन में रहता है। प्रशासन ने गली के साथ बापूग्राम और आस-पास का एक किमी क्ष्रेत्र को सील कर दिया। अब यह इलाका भी हॉट स्पॉट में शामिल किया गया है। इससे पहले देहरादून के लक्खीबाग, आजाद कॉलोनी, कारगी ग्रांट, भगत सिंह कॉलोनी, केशवपुरी समेत अन्य इलाके को सील किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *