शिक्षक जमुना की वर्चुअल क्लास में गणित का ज्ञान सीख रहे बोर्ड के विद्यार्थी

-व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर बोर्ड के विद्यार्थियों को गणित का गुणा भाग बता रहे जमुना उनियाल

-हर दिन सुबह और शाम दो टाइम सीखा रहे महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करने के तरीके

-सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तराखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं को सीखा रहे गणित

देहरादून। लॉक डाउन में कोरोना वॉरियर्स हर तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जरूरतमंद को कैसे मदद मिले , इसमें कई शिक्षक सरकारी सुविधाओं और व्यवस्थाओं से दूर स्वयं के संसाधन में शिक्षण कार्य में जुटे हैं। कुछ ऐसा ही काम राजकीय इंटर कॉलेज के गणित के शिक्षक जमुना प्रसाद उनियाल भी अलग अलग बोर्ड के छात्र-छात्राओं को वर्चुअल क्लास में गणित का ज्ञान दे रहे हैं। वह सुबह और शाम बोर्ड के पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।

कोरोना महामारी के बाद स्कूल और कॉलेज बंद हुए तो छात्र-छात्राओं को पढाई जारी रखने में मुश्किलें उठानी पड़ रही थी। इसकी जानकारी ज्ञानसू (उत्तरकाशी) निवासी और राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोट में गणित के शिक्षक जमुना प्रसाद उनियाल को लगी तो उन्होंने अपने मोबाइल पर एक वर्चुअल क्लास ग्रुप बनाया और पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया। इस बीच कई अभिभावकों ने भी उनसे संपर्क साधा। करीब 15 से 20 छात्र प्रतिदिन उनसे गणित सीख रहे हैं। जबकि कई छात्र-छात्राओं को वह ऑफ लाइन भी पढ़ा रहे हैं। जिसमें वह कुछ प्रश्न देकर घर पर होमवर्क कराने को देते हैं। जबकि वर्चुअल क्लास में केंद्रीय विद्यालय, एमडीएस, उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। शिक्षक उनियाल कहते हैं कि वह 20 साल से ज्यादा समय से गणित, फिजिक्स जैसे कठिन विषय पढ़ा रहे हैं। लॉक डाउन के बाद वह घर पर खाली थे। ऐसे में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में उनको अच्छा लग रहा है। विद्यार्थियों को पढ़ाना वह अपनी जिम्मेदारी भी समझते हैं। पढ़ाई के साथ वह निशुल्क नोट्स बनाने की भी जानकारी दे रहे हैं। साथ ही संभावित प्रश्न भी हल करा रहे हैं। उनकी इस पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *