एसपी सिटी देहरादून श्वेता चौबे बनी “कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे”
देहरादून।जिला प्रशासन ने एसपी सिटी श्वेता चौबे को शनिवार को प्रशासनिक जिम्मेदारी के लिए कोरोना वारियर्स ऑफ द डे चुना है। कोरोना संक्रमण के बचाव और लॉक डाउन के पालन में श्वेता अहम भूमिका निभा रही है। उनके इस काम की न केवल आम लोग में बल्कि सोशल प्लेटफॉर्म पर जमकर तारीफ हो रही है।
उत्तराखंड में यूं तो बड़े पदों पर महिला अफसरों की लंबी फेहरिस्त है। लेकिन एसपी सिटी श्वेता चौबे की अपने काम के दम पर अलग पहचान है। महिला अधिकारी होने के बावजूद वह ड्यूटी के प्रति समर्पण और जनता की सेवा में कई पुरुष अफसरों को पीछे छोड़ रखा है। राजधानी की सड़कों पर श्वेता चौबे सुबह से लेकर रात तक मोर्चा संभाले हुई है। यही नहीं घर परिवार की जिम्मेदारी के बावजूद श्वेता सामान्य दिनों में फील्ड के बाद दफ्तर में भी सबसे ज्यादा समय देनी वाली महिला पुलिस अफसर है। शनिवार को देहरादून जिला प्रशासन ने भी उनकी काबलियत की परख की और उन्हें कोरोना बचाव में अहम रोल अदा करने पर कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे चुना है। इसके अलावा एनजीओ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और बैंक ऑफ बड़ौदा को भी कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे चुना है। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी विभाग से एसपी सिटी श्वेता चौबे को कोरोना वारियर चुना गया है। लॉकडाउन के दौरान एसपी सिटी लगातार बेहतर काम कर रही हैं। वहीं सिविल सोसाइटी से अजीम प्रेम जी फाउंडेशन को कोरोना वारियर चुना गया है। फाउंडेशन लगातार जरुरतमंदों के लिए लगातार राशन दे रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा को कोरोना वारियर चुना गया है। श्वेता को उनके काम का इनाम मिलने पर उच्चाधिकारियों ने भी बधाई दी। वास्तव में एसपी सिटी श्वेता चौबे के काम की जितनी तारीफ की जाए काम हैै। विपदा में ऐसे अफसरों से जनता का भी मनोबल बढ़ता है। एसपी सिटी श्वेता चौबे को उनके अच्छे कामों के लिए सल्यूट तो बनता है।