उत्तराखंड के 9 जिलों में दुकानें खोलने में राहत, देहरादून में पाबंदी यथावत

कोरोना मुक्त 9 ग्रीन जोन वाले जिलों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक सशर्त खुलेंगी दुकानें

-देहरादून के ग्रामीण इलाकों को राहत तो शहर में 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक की छूट

-शराब,बाल काटने वाली दुकानें और मॉल को खोलने को नहीं मिली अनुमति

देहरादून। लॉक डाउन पर केंद्र की राहत के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी ग्रीन जोन वाले 9 जिलों को बड़ी छूट दे दी है। इन जिलों में नियमों के तहत बाजार खोलने समेत अन्य छूट दी गई। जबकि रेड जोन में स्थित देहरादून समेत चार जिलों में पूर्व की भांति छूट यथावत रहेगी। यहां सील इलाके में किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी। इस सम्बंध में सभी जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं।

शनिवार को बाज़ार समेत अन्य छूट पर केंद्र के निर्णय पर राज्य ने भी कई मामलों में राहत दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रदेश के जो 09 पहाड़ी जनपद है, जिनमें कोई भी कोविड-19 का मरीज नहीं है, वहां अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे। आम जनता का इलाज जैसे पहले करते थे उनका इलाज उन अस्पतालों के माध्यम से कल से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। तमाम लोगों को अभी तक थोड़ा परेशानी हुई उनकी परेशानी भी दूर होगी। ग्रीन जोन में अब दुकानें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। इसके लिए जरूरी अनुमति ली जाएगी। इसके अलावा रेड जोन वाले देहरादून नगर निगम और शहरी क्षेत्र, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में दुकान खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक यथावत रहेगा। इस दौरान अनुमति और लॉक डाउन की शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा।

 

कोविड-19 के इलाज को ये बनाए अस्पताल

कोविड-19 अस्पताल के रूप में मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हॉस्पिटल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, इनमें ही अब से कोविड-19 इलाज होगा बाकी अन्य अस्पताल पूर्व की भांति अपना कार्य करेंगे।

 

कोरोना की सभी रिपोर्ट नेगिटिव

उत्तराखंड में शनिवार को भी कोरोना की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। इससे काफी हद तक राहत मिली है। राज्य में अभी तक 48 कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इनमें 25 मरीज अब तक ठीक हो गए। जबकि 200 से ज्यादा संदिग्धों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *