उत्तराखंड में 48 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, देहरादून और नैनीताल में ज्यादा खतरा
–राज्य में अभी तक 25 मरीज हो चुके ठीक, 23 का अस्पतालों में चल रहा इलाज
-अभी भी 200 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट का इंतजार, सबसे ज्यादा दून और नैनीताल के शामिल
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में नैनीताल के एक और जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है। इसमें सबसे ज्यादा 25 देहरादून और 10 नैनीताल में पाए गए। राहत वााली बात यह है कि पहाड़ के सात जिलों में स्थिति अभी भी काबू में है। यहां लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने से अच्छे परिणाम सामने आए हैं। सरकार 3 मई के बाद यहां बड़ी छूट दे सकती है।
राज्य में शुक्रवार को हल्द्वानी (नैनीताल) के बनभूलपुरा निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह युवक कोरोना संक्रमित जमात से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आया था। युवक को 10 अप्रैल को ही क्वारंटीन किया गया था। इससे पहले युवक का भाई भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसका इलाज चल रहा है। युुुुवक के संपर्क में आये परिजन और अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 48 हो गई है। राहत वाली बात यह हैै कि राज्य में 25 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है। देर शाम आई मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि आज देहरादून समेत पूरे राज्य के 300 से ज्यादा संदिग्धों के कोरोना सैम्पल नेगिटिव आये हैं। हालांकि अभी पूरे राज्य के 200 से ज्यादा संदिग्धों के सैम्पलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या हरिद्वार में 7, उधमसिंह नगर में 4, अल्मोड़ा और पौड़ी में एक एक मरीज की पुष्टि हुई है।
दून में अब 8 घण्टे में मिलेगी रिपोर्ट
दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच लैब को अनुमति मिलने के बाद अब संदिग्धों की रिपोर्ट जल्द आएगी। अभी तक सैम्पल हल्द्वानी लैब भेजे जा रहे थे। लेकििन शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज को अनुमति मिल गई। अब यहां 8 घण्टे में रिपोर्ट मिल जाएगी।