उत्तरकाशी में दो मंदिरों की प्रबंध समिति ने राहत कोष में दिए 11 लाख
-श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ प्रबंधन समिति ने दिखाई दानवीरता
-गंगोत्री विधायक को सौंपे पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक
-मोटी कमाई करने वाली समिति, संगठन और कारोबारी नहीं आ रहे आगे
देहरादून। कोरोना महामारी की विपदा से निपटने में कोरोना योद्धा ही नहीं जूझ रहे बल्कि दानवीर भी अपना खजाना खोल कर सहयोग दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही उत्तरकाशी के दो मंदिर श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति धर्मार्थ प्रबंधन समिति ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए 11 लाख रुपये दान दिए है। यह रकम उन्होंने चेक के मार्फत गंगोत्री विधायक गोपाल रावत को सौंपी है। जनपद में अभी तक कोरोना राहत कोष में यह सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है।
श्री काशी विश्वनाथ एवं मां शक्ति मंदिर में महंत-पुजारियों की दखल के अलावा पिछले कुछ सालों से धर्मार्थ प्रबंधन समिति भी सेवा में जुटी है। समिति समय समय पर धार्मिक आयोजन में अहम भूमिका निभा रही है। साथ ही मंदिरों में जरूरी व्यवस्था जुटाने में भी सहयोग देती है। इस दौरान दानदाताओं द्वारा रसीद काट कर दान दिया जाता है। यह दान समिति के खाते में जमा होता है। इसी दान की रकम से समिति मंदिरों में जरूरी व्यवस्था जुटाती है। कोरोना महामारी के बचाव को समिति ने अपना सहयोग देने की इच्छा जाहिर की। इस पर समिति ने गुरुवार को 11 लाख रूपये की धनराशि के चैक पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को सौंपे। समिति ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में यह धनराशि राष्ट्रहित में विधायक को सौंपी। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने समिति का इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया। इधर, कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम में लगातार लोग, धार्मिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, सरकारी विभाग, निजी संस्थाएं, निजी संस्थान बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत भी लगातार लोगों से, धार्मिक संस्थाओं से, ग्राम पंचायतों, व्यवसायियों से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर्स में दान देने की अपील की रहे हैं। समिति ने 9 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष व 2 लाख रूपये का चैक पीएम केयर्स के लिए विधायक को सौंपा।। इस मौके पर समिति के संरक्षक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी, अध्यक्ष डाॅ. रामचंद्र उनियाल, उपाध्यक्ष किरण पंवार, सचिव विशालमणी मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, वृंदाप्रसाद शास्त्री, पारसमणी शास्त्री, हेमंती डिमरी मौजूद रहे।
प्रमुख कारोबारी मुनेंद्र मटूड़ा ने दिए सवा लाख
उत्तरकाशी के प्रमुख कारोबारी और मटूड़ा हार्डवेयर के मालिक मुनेंद्र मटूड़ा ‘चिंटू’ भी कोरोना महामारी में मदद को आगे आये हैं। मटूड़ा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 20 हजार की रकम दान दी है। मटूड़ा नेे यह रकम चेक के माध्यम से विधायक गोपाल रावत और डीएम आशीष चौहान को सौंपी है। उन्होंने आगे भी महाामारी में मदद का भरोसा दिलाया है।
महंत पहले दे चुके एक लाख
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी ने भी कोरोना महामारी से निपटने को एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं। यह रकम उन्होंने चेक के मार्फत विधायक गोपाल रावत और डीएम आशीष चौहान को सौंपी है। उनकी इस पहल की जिले में खूब सराहना हुई है।