उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 44, देहरादून में सामने आए दो नए केस
-रेड ज़ोन में स्थित आजाद कॉलोनी में मिले दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं
-देहरादून में 22, नैनीताल में 9, हरिद्वार में 7 और ऊधमसिंह नगर में अब तक आये 4 केस
-पौड़ी, अल्मोड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव तो 7 ज़िले अभी भी ग्रीन ज़ोन में शामिल
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के दो और पॉजिटिव मरीज देहरादून में सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 पहुंच गई। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक 11 मरीज ठीक हो गए हैं । जबकि सात ज़िलों में अभी तक एक भी केस न आने से नियंत्रण की स्थिति बनी हुई है। इधर, देहरादून में की आजाद कॉलोनी में सामने आए दोनों पॉजिटिव भी जमाती हैं। अब यहां मरीजों की संख्या बढ़ने से 3 मई का लॉक डाउन आगे बढ़ा सकता है।
राज्य में कोरोना को लेकर रविवार को भी चिंता वाली खबर आई है। दिनभर जहां सुकून देने वाली खबर सोशल मीडिया के चली, वहीं देर शाम आये मेडिकल बुलेटिन में देहरादून जनपद में दो नए कोरोना संक्रमित शामिल हो गए। दोनों आज़ाद कॉलोनी में रह रहे थे और पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। कोरोना संदिग्ध होोने पर उन्हें सुद्धोवाला में संस्थागत क्वारंटाईन में रखा गया था। दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ देहरादून में संख्या 22 पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि ये जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और यहां धर्म प्रचार के लिए आए थे। अब कहाँ कहाँ गये और कितनों से मिले इसकी जांच की जा रही है। गजब तो ये है कि जमाती मिलने के बाद कालोनी सील की जा रही। उससे पहले कुछ नहीं। इस दिशा में कड़े कदम उठाने की जरूरत है। ताकि इस महामारी से बचाया जा सकता है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जारी बुलेटिन के अनुसार 334 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 11 मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कोरोना पॉजिटिव में देहरादून 22 मरीजों के साथ पहले, नैनीताल 9, हरिद्वार में 7, उधमसिंह नगर में 4 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि अल्मोड़ा और पौड़ी में एक एक मरीज सामने आया है। सात ज़िले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी, बागेश्वर में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।