कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं के साथ प्रधानाचार्य डॉ सयाना ने दून अस्पताल में मनाया जन्मदिन

-दून मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ.आशुतोष सयाना के पास कोरोना को हराने की जिम्मेदारी

-रेड ज़ोन देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज, सरकार की भी पल पल नजर

-राज्य में लंबे समय से मेडिकल शिक्षा संभाल रहे डॉ सयाना, असली परीक्षा है अब

देहरादून। दून मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना ने कोरोना महामारी के बीच अपना जन्मदिन दून अस्पताल में मनाया। इस दौरान डॉ सयाना को कोरोना की जंग में शामिल सफाई कर्मचारी से लेकर डॉक्टरों ने लम्बी उम्र बधाई देने के साथ कोरोना हराने के संकल्प लिया। आपको बता दें कि डॉ सयाना लम्बे समय से राज्य में मेडिकल शिक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। कोरोना महामारी में वह रेड जोन घोषित देहरादून में कोरोना हराने में दिनरात जुटे हैं। इसके लिए वह 24 घंटे अस्पताल में मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

राजधानी का सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज होने के कारण दून अस्पताल राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं का चेहरा भी है। यहां से सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का संदेश पूरे राज्य में जाता है। इसलिए मेडिकल शिक्षा में लंबा अनुभव रखने वाले डॉ आशुतोष सयाना को इसकी जिम्मेदारी दी गई। शनिवार को डॉ सयाना का जन्मदिन था। लेकिन उन्होंने जन्मदिन अपने घर और परिवार के बीच मनाने की बजाय दून अस्पताल में मनाया। यहां भी लग्जरी अंदाज में नहीं बल्कि सादगी और कोरोना की जंग में शामिल योद्धाओं के उत्साह के साथ। अस्पताल में सफाई कर्मचारी से लेकर नर्सिंग स्टाफ बुलाकर डॉ सयाना ने केक काटा। इसके पीछे जन्मदिन की खुशी कम कोरोना की जंग लड़ने वालों का उत्साह और हौसला बढ़ना था। डाॅ. सयाना ने सफाई कर्मियों को अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनका धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण है, और ऐसे समय में अस्पताल परिसर, वार्ड को साफ सुथरा बनाए रखना बड़ी चुनौती रही है। यह जिम्मेदारी सफाई के काम में जुटे कर्मियों पूरी लगन व त्याग के साथ पूरा किया है। डाॅ. सयाना ने कहा कि सफाई कर्मियों के बिना हम अस्पताल के संचालन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। डॉ सयाना ने कहा कि कोरोना की जंग लड़कर स्वस्थ्य होकर लौटे मरीजों की सेहत सुधारने में जितना योगदान चिकित्सकों का है उतना ही योगदान सफाई के काम में जुटे कर्मियों का है। उनकी वजह से ऐसा स्वच्छ माहौल अस्पताल में बन पाया। सफाई से संक्रमण पर लगाम पाया जा सका। वहीं, मेडिकल काॅलेज की शान व कोरोना के इस संकटपूर्ण समय में दिन रात कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे डाॅ. आशुतोष सयाना को अस्पताल प्रशासन, चिकित्सकों, कर्मियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। डाॅ. आशुतोष सयाना के नेतृत्व में कोरोना के न केवल रेड ज़ोन बल्कि पूरे राज्य में स्थिति पर जंग लड़ी जा रही है। राज्य में कोरोना संकट के इस दौर में स्वास्थ्य सेवाएं कैसे बेहतर परिणाम देने वाली साबित हो सके। दून अस्पताल में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं। अब तक  सात कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने, उपचाररत मरीकोरोना वीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने, हर चुनौती के लिए दून मेडिकल काॅलेज को पूरी तरह से तैयार करने, संसाधनों का बेहतर प्रयोग को करने में डॉ सयाना 24 घन्टे नज़र रखे हुए हैं। यही नहीं अस्पताल की पूरी टीम को डॉ सयाना समय समय पर प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। बहरहाल डॉ आशुतोष सयाना को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं। वह अपनी टीम और स्वयं की अस्पतालहित और राज्यहित की नीतियों से कोरोना में भी विजय हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *