उत्तराखंड में सामने आए तीन कोरोना संक्रमित, अब संख्या पहुंची 40

दून में महिला और बच्चे में हुई कोरोना की पुष्टि, दो और संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार

-राज्य में अलग अलग जगह क्वारंटाइन किए गए 360 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर फिर चिंता वाली खबर है। दो दिन बाद तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या 40 पहुंच गई। इससे अब कम्युनिटी स्तर पर भी कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में एक बच्चा और एक महिला समेत तीन शामिल है। बच्चा अपने पिता के संपर्क में आने कोरोना पॉजिटिव हुआ है। जबकि मिलिट्री अस्पताल की डॉक्टर की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा नैनीताल में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

उत्तराखंड में कोरोना पर कुछ दिन राहत महसूस करने के बाद फिर चिंता बढ़ने लगी है।  ठीक एक माह बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 40 पहुंची। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विधौली के क्वारंटीन सेंटर में रह रहे भगतसिंह कॉलोनी निवासी परिवार का एक वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे इलाज के लिए राजकीय दून मेडिकल अस्पताल लाया जा रहा है। बच्चे का पिता पहले से ही कोरोना पॉजिटिव होने से अस्पताल में भर्ती है। हालांकि अभी परिवार के दूसरे सदस्यों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं।  इसके अलावा गढ़ी कैन्ट स्थित  मिलिट्री अस्पताल की एक महिला चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। महिला को एमएच में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल में भी एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है। जबकि कुछ और संदिग्ध मरीजों में भी कोरोना के लक्षण हैं। इनमें एक रामनगर और दूसरा दून निवासी है। देर शाम तक उनकी रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने से उत्तराखंड और खासकर देहरादून में चिंता बढ़ गई है।

 

देहरादून रेड जोन घोषित

लगातार कोरोना मरीजों के सामने आने और सबसे ज्यादा संख्या होने पर देहरादून को रेड जोन घोषित किया गया है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 पहुंच गई है। जबकि हरिद्वार में पांच, नैनीताल में आठ केस हो गए हैं। इसके साथ ही उधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, पौड़ी में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सरकार ने देहरादून को कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने पर रेड जोन घोषित किया गया है, जबकि सात जनपदों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आने से उन्हे ग्रीन जोन में रखा गया । अभी तक उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में अभी तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *