उत्तराखंड में आज कोरोना को लेकर राहत, 354 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार
–दून अस्पताल से दो जमातियों के ठीक होने के बाद दे दी छुट्टी, घर पर रहेंगे क्वारंटाइन
-राज्य में अभी तक सामने आए 37 कोरोना पॉजिटिव, 9 मरीजों को किया जा चुका ठीक
-हरिद्वार समेत राज्यभर में बनाये गए हॉटस्पॉट में 3 लाख लोग निगरानी में
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर राहतभरी खबर है। बुधवार को राज्य में एक भी संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इसके अलावा दून अस्पताल में मंगलवार को भर्ती दो जमातियों की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद छुट्टी दे दी है। इधर, जांच को भेजी गई 354 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। साथ ढाई सौ संदिग्धों के सैम्पल आज फिर जांच को लैब भेजे गए हैं।
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना पॉजिटिव 37 मरीज सामने आए हैं। इनमें सात मरीज विदेश से ट्रेवल कर आये हैं। जबकि 30 तबलीगी जमाती शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा देहरादून में 18, नैनीताल में 8, हरिद्वार में पांच और अन्य उधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, पौड़ी ज़िले में सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद दून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों को हॉट स्पॉट में शामिल कर पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है। यहां पैदल आवाजाही से लेकर घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। इधर, बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि मेडिकल कालेज हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश और प्राइवेट लैब से आई जांच रिपोर्ट में 90 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 354 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके अलावा आज राज्य से 239 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर राहतभरी खबर है। आज एक भी संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।
अफवाह फैलाने पर लगेगी रासुका
देहरादून। पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि यदि प्रदेश में कहीं भी कोई भी व्यक्ति कोरोना को लेकर अफवाह फैलता तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसी भी माध्यम से कोई अफवाह फैलाता है और उस अफवाह की वजह से लोक व्यवस्था और शांति व्यवस्था प्रभावित होती है, तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।