कोरोना वॉरियर्स सनी के जज्बे को सलाम, गरीबों के लिए तैयार कर रहे 10 हजार मास्क

-प्रेमनगर में मोबाइल शॉप से चलाते आजीविका, अपनी चिंता छोड़ दूसरों के लिए बनने मददगार

-मनीष खंडूड़ी समेत कई लोगों ने घर पहुंच कर दी शाबासी, लॉक डाउन तक करेंगे गरीबों की मदद

देहरादून। कोरोना महामारी के संकट में कई दानवीर और मददगार अपनी परेशानियों को भूल दूसरों की सेवा में जुटे हैं। कुछ ऐसा ही प्रेमनगर बाजार में मोबाइल शॉप चलाने वाले सनी कुमार भी हैं। लॉक डाउन में उनकी दुकान लंबे समय के लिए बंद है। ऐसे में सनी ने विपदा में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया। सनी ने घर में सिलाई मशीन तैयार कर गरीबों के 10 हजार कपड़े के मास्क बनाने का संकल्प लिया। एक हजार मास्क तैयार करने के बाद सनी ने बस्तियों में बांट दिए हैं। बाकी मास्क बनाने का काम जारी है।

कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना योद्धाओं का जज्बा देखने लायक है। विपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद कैसे हो कोरोना वॉरियर्स  दिनरात काम कर रहे हैं। प्रेमनगर के युवा व्यापारी सनी कुमार भी कुछ ऐसे ही सेवा में जुटे हैं। हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत, जीतेगा उत्तराखंड…नारों के साथ सनी दिनरात घर पर कपड़े के मास्क बना रहे है। सन्नी ने प्रेमनगर की बस्तियों में एक हजार मास्क बांट दिए हैं। सनी का कहना है कि आम लोगों को तो मास्क आसानी से मिल रहे हैं। लेकिन गरीब, असहाय एवं मजदूर वर्ग के लोगों को इसके बारे में जागरूक करना जरूरी है। वह हर दिन सुबह सबेरे बस्तियों में मास्क बांट रहे हैं और दिनवर मास्क तैयार कर रहे हैं। मास्क बांटते वक्त सनी लोगों से सरकार के आदेशों और दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने की अपील कर रहे हैं।इधर, सनी कुमार केे इस कार्य के बारे में जानकारी मिलने पर मंगलवार को पूर्व सीएम बीसी खण्डूड़ी के बेटे और कांग्रेस के पौड़ी संसदीय सीट के प्रत्याशी रहे मनीष खण्डूड़ी भी उनके घर पहुंचे। उन्होंने सनी के काम की तारीफ करते हुए दूसरे युवाओं से भी इसी तरह कोरोना के बचाव को आगे आने की अपील की। इस दौरान वैभव वालिया, संदीप चमोली, मोहित ग्रोवर आदि ने तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *