दून में डाक कर्मचारियों ने जरूरतमंद को बांटा दैनिक उपयोगी सामान
देहरादून। कोरोना महामारी के चलते मुसीबत में फंसे लोगों की मदद को दानवीर खुलकर आगे आ रहे हैं। ऐसे लोग सुबह से लेकर रात तक जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही दून में डाक कर्मचारी संगठन केे ग्रुप सी से जुड़े कर्मचारियों ने 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटी। इस दौरान डाक कर्मियों की इस पहल की लोगों ने खूब तारीफ की।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन चल रहा है। इससे ध्याड़ी-मजदूरी से लेकर प्राईवेट कंपनी , होटल, ढाबों, दुकानों और दूसरे काम से जुड़े लोग बेरोजगार हैं। इससे लोगों के सामने खाने का संकट बना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन से लेकर एनजीओ लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। लेकिन कई जरूरतमंद तक यह मदद नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में अब विभिन्न संगठन और दानवीर ऐसे लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। पटेलनगर क्षेत्र के विद्या विहार, कारगी चौक आदि इलाकों में रहने ऐसे जरूरतमंद के लिए डाक कर्मचारी संगठन ग्रुप सी से जुड़े कर्मचारी मददगार बने। डाक कर्मचारी संगठन ग्रुप सी के सचिव शिवम श्रीवास्तव(पोस्टल असिस्टेन्ट) एवं उनके अन्य साथियों में अनिल कुमार, अवनीश त्रिवेदी, देवेंद्र सैनी, पूर्व डाक कर्मी कु. प्राची सेमवाल स्वेच्छा से आगे आए। इनके द्वारा सौ ज़रूरत मंद लाभार्थियों को चिन्हित किया। इस दौरान पार्षद राजपाल सिंह पयाल ने वार्ड संख्या 73 विद्या विहार के पचास ज़रूरत मंद लाभार्थियों को बुलाने में मदद की गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करवाया गया। इसी प्रकार पार्षद अनिता सिंह नेे भी पटेल नगर वार्ड 44 में पचास लाभार्थियों को राशन दिलााने में सहयोग किया गया।