विपदा में दानवीर बने दिखोली के प्रधान, गांव में फ्री बांटा दो माह का राशन

लॉक डाउन के चलते बाजार नहीं जा पा रहे थे ग्रामीण, गांव के हर परिवार का दिया दो माह का राशन

-गांव से पांच किमी दूर है धौंतरी बाजार, वाहन न चलने से प्रधान ने गांव पहुंचायी राशन

-गांव की हर गली और घर को किया सेनेटाइजर, ग्रामीणों से की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

उत्तरकाशी। डुंडा ब्लाक के दिखोली गांव में भी दानवीरता का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। यहां राशन और जरूरी वस्तुओं की किल्लत से परेशान लोगों की मदद को ग्राम प्रधान आगे आया है। प्रधान ने सरकारी मदद पहुंचने से पहले ही गांव में दो माह की फ्री राशन बंटवा कर दानवीरता दिखाई है। प्रधान मुरारी लाल नौटियाल कहते हैं कि महामारी की इस विपदा में कोई भूखा न रहे, इसके लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि अभी गांव में सरकारी राशन भी बांटी जानी है।

कोरोना महामारी की दहशत के बीच विपदा में फंसे लोगों की मदद में दानवीर आगे आ रहे हैं। शहरों की अपेक्षा ठेठ ग्रामीण इलाकों में दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति ठप,  बाजार बंद और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह से बंद है। इससे दुकानों पर पूरी तरह से निर्भर ग्रामीणों के सामने बड़ा संकट बना हुआ है। उत्तरकाशी से महज 40 किमी दूर दिखोली गांव में 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं। गांव का मुख्य बाजार पांच किमी दूर धौन्त्री पड़ता है। लॉक डाउन के चलते यहां तक आने जाने का कोई साधन नहीं है। ऐसे में आने-जाने में 10 किमी की दूरी तय करने के बाद जरूरी राशन लाना किसी के लिए मुमकिन नहीं है। गांव के युवा प्रधान ने ग्रामीणों की यह पीड़ा समझी और उन्होंने तत्काल गांव में सभी परिवारों को दो माह का राशन निःशुल्क बांटने का निर्णय लिया। इसके बाद गांव वालों को चावल, आटा, दाल, नमक, मसाले, तेल , साबुन आदि जरूरी सामान बांटा गया। प्रधान मुरारीलाल नौटियाल ने बताया कि गांव की हर गली, रास्ते, घरों को भी सेनेटाइजर किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों से कहा गया कि वह अपने घरों में रहें। इस दौरान प्रधान के साथ इस कार्य के शिक्षक नरेश बिजल्वाण, राधेश्याम भट्ट, मीना देवी, सुमित्रा देवी, आशा कार्यकत्री ममता नौटियाल, अम्बिका, अमित, बुद्धि नौटियाल, नीरज, अवधेश आदि ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *