उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन और 31 मई तक सोशल डिस्टेंसिंग
-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
-केंद्र सरकार की अनुमति के बाद राज्य में लागू होगी लॉक डाउन की नई तारीख
देहरादून। उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रह सकता है। इसका खाका तैयार कर सरकार ने केंद्र को भेज दिया है। केन्द्र सरकार की औपचारिक मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 31 मई तक सोशल डिस्टेंसिंग जारी रखते हुए मास्क पहनने को भी अनिवार्य कर दिया है।
शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस के संबंध में आगे की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान 14 अप्रैल के बाद कि कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र के लिए तैयार प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी। यह प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।इस दौरान केन्द्र सरकार से लाॅकडाऊन को प्रदेश के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक बढाने का आग्रह किया जाएगा। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग 31 मई तक जारी रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य किया जाएगा। चिह्नित हाटस्पाट में आवाजाही पर पूरी रोक रहेगी। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डीजीपी अनिलबकुमार रतूङी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा उपस्थित थे।