सुरक्षित मास्क पहनने पर सीएमओ ने पीए को किया जलील
–सीएमओ बोली यह मास्क हम भी नहीं पहन रहे, तुम्हें कैसे पहनने को मिला
-पीए बोले समय आने पर उचित फोरम में उठाऊंगा प्रकरण, मनोबल गिराना ठीक नहीं
देहरादून। राजधानी की सीएमओ ने महंगा और ज्यादा सुरक्षित मास्क यानि एन-95 पहनने पर अपने पीए ( व्यैक्तिक अधिकारी) की जमकर क्लास लगा दी। पीए ने भी सीएमओ के इस रवैये पर आपत्ति जाहिर करते हुए विपदा के समय मनोबल गिराने का आरोप लगाया है। साथ प्रकरण को उचित फोरम में उठाने की भी चेतावनी दी है।
कोरोना महामारी से जंग लड़ने के बीच कुछ अधिकारी अपने अधीनस्थों को लेकर गंभीर नहीं है। देहरादून के स्वास्थ्य विभाग में भी कुछ ऐसा मामला प्रकाश में आया है। यहां कोरोना से निपटने में दिनरात काम के जुटे सीएमओ के व्यैक्तिक अधिकारी ने सीएमओ पर जलीलता का आरोप लगाया है। सीएमओ को लिखे गए
पत्र में पीए राकेश मोहन बिष्ट ने कहा कि गत दिवस जब वह एन 95 मास्क पहनकर सीएमओ के पास गए तो सीएमओ ने कहा कि इस प्रकार का मास्क मैं भी नहीं पहन रही आपको यह मास्क कैसे मिल गया। जब पीए में सवाल किया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समेत अन्य स्टाफ यह मास्क पहन रहे तो उनके लिए कुछ नहीं बोला गया। पीए ने स्टोर से मास्क लेने समेत अन्य सामग्री का पूरा हिसाब-किताब होने का दावा किया गया। बिष्ट में सीएमओ को लिखे गए पत्र में कहा कि समय आने पर वह प्रकरण को उचित फोरम में उठाएंगे। उन्होंने सीएमओ की जलीलता पर गहरी नाराजगी जाहिर कर कहा कि यह समय टीमवर्क का है। ऐसे में जलील करना ठीक नहीं है, इससे कर्मचारियों के मनोबल को ठेस पहुंच रही है। इधर, इस मामले में देहरादून की सीएमओ से संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई, उनका पक्ष जब भी मिलेगा उचित स्थान के साथ प्रकाशित किया जाएगा।