कोरोना पॉजिटिव पर दून की कई कॉलोनियों में आवाजाही पर लगी रोक
-लक्खीबाग, कारगीग्रांट और आजाद कॉलोनी में पहले से लगी हुई रोक
-डिफेंस कॉलोनी, कुंज विहार, बंजारावाला में लोग खुद रोक रहे आवागमन
देहरादून। राजधानी देहरादून की कॉलोनियों में कोरोना को लेकर भारी दहशत है। हर दिन तबलीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। अब तक छह कॉलोनी को कम्युनिटी सर्विलांस पर लिया गया है। यहां पुलिस की तैनाती कर आने जाने वाले का पूरा रिकॉर्ड रखने और स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
लॉक डाउन के बीच कोरोना की दहशत कम नहीं हो रही है। हर दिन कोरोना के नए केस सामने आने से दून की कई कॉलोनी कम्युनिटी सर्विलांस के दायरे में आ गई है। सबसे पहले कारगीग्रांट, आजाद कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसके बाद लक्खीबाग में और डोईवाला के झबरवाला, केशवपुर कॉलोनी और देहरादून की मुस्लिम कॉलोनी को भी कम्युनिटी सर्विलांस पर लिया गया है। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने इन सभी कॉलोनियों में आम लोगों और कॉलोनियों के लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी के आदेश दिए हैं। यहां पुलिस तैनात कर दी है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। यहां स्वाथ्य विभाग की टीम को जांच हेतु भेजा गया है। जबकि नगर निगम, नगर पालिका को कीटनाशक छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही जिला आपूर्ति विभाग को राशन की जरूरी आपूर्ति करने के आदेश दिए हैं। इधर, कुछ इसी तरह स्थानीय कॉलोनीवासी भी स्वयं बेरिकेडिंग लगाकर आवाजाही रोक रहे हैं। कुछ कॉलोनियों में लोग चौकीदारी कर वहां आने जाने वाले बाहरी लोगों को रोक रहे हैं। डिफेंस कॉलोनी में तो गेट पर ताला लगाकर बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोकी गई है।