आज रात सिर्फ बिजली की रोशनी बंद करें, मेन स्विच खुला छोड़ें
देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेश ने उपभोक्ताओं से अपील की कि कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प पर सिर्फ घरों की रोशनी बंद रखें। इस दौरान घर में बिजली चलित उपकरण खुला रखें। यूपीसीएल ने ग्रिड कमजोर होने की खबर का भी खंडन करते हुए उत्तराखंड में ग्रिड स्थिर और मजबूत बताया है।
यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा ने आम लोगों के नाम अपील जारी की है। कहा कि आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे 9 मिनट तक सभी नागरिकों से अपने अपने घरों की बिजली की रोशनी बंद करने की अपील की है। इस दौरान सिर्फ घरों की रोशनी बंद करने को कहा गया है। लोगों से अपील की गई कि वह मेन स्विच से बिजली बंद न करें। घर में बिजली से चलित उपकरण भी बंद न करें। हालांकि एमडी में यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल, पुलिस स्टेशन, स्ट्रीट लाइटें आदि अति आवश्यक सेवाओं से जुड़ी बिजली बंद नहीं की जाएगी। एमडी ने सोशल मीडिया में भी एक पत्र जारी कर लोगों को इनके प्रति जागरूक करने को कहा गया है।
बिजली की समस्या पर यहां करें संपर्क
यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए एक टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है। इस नम्बर पर उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी शिकायतें दर्ज करने की अपील की गई है। टोल फ्री नम्बर 1912 पर उपभोक्ता बिजली से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।