उत्तराखंड में 16 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, जमातियों ने 24 घण्टे में दोगुनी की संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर बुरी खबर है। शुक्रवार को आई संदिग्धों की रिपोर्ट में 6 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हो गई है। इनमें 24 घंंटे के भीतर आये 9 मरीजों में दूसरे राज्यों से आये जमाती शामिल हैं। इधर, राज्य में जमात से जुड़े 180 से ज्यादा संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है। इनकी रिपोर्ट अभी लैब से नहीं आई है। देहरादून के सुधोवाला में एक निजी संस्थान में निगरानी में रखे ऐसे 33 संदिग्धों की भी रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में गुरुवार तक कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या सात थी। लेकिन तबलीगी जमात ने 24 घण्टे के भीतर यह संख्या दोगुनी से ज्यादा कर दी। इससे राज्य में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है। दून अस्पताल में एक आईएफएस, एक अमेरिकी और दुबई से लौटे युवक का पहले से इलाज चल रहा है। जबकि मिलिट्री हॉस्पिटल गढ़ी कैन्ट में सेना के सूबेदार का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कोटद्वार में स्पेन से लौटे युवक का कोरोना पॉजिटिव से इलाज चल रहा है। दून में दो आईएफएस पहले ही ठीक हो गए थे। मगर, गुरुवार से जमातियों ने परेशानी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर में शुक्रवार को एक और देहरादून के सुधोवाला में निजी संस्थान में निगरानी में रखे 38 जमातियों में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उधमसिंह नगर में 4, देहरादून में 9 तथा कोटद्वार में एक कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है।

आज 92 लोगों की रिपोर्ट आई नेगिटिव

उत्तराखंड में कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर जांच रिपोर्ट हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश भेजी जा रही है। शुक्रवार को 92 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। राज्य के अभी तक कुल 825 सैंपल कोरोना कोविड 19 की टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 671 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि 138 सैंपल की जांच अभी आनी बाकी है। विभिन्न अस्पतालों में 152 लोग आइसोलेशन में है। जबकि संस्थागत और घरों में 8557 लोगों को नििगरानी में रखा गया है।
296  जमातियों को किया क्वॉरनटाइन
राज्य में अभी तक 296 तबलीगी जमात के अनुयायी संस्थागत आवासों में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। दून अस्पताल में 19 और उधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी, उत्तरककशी समेत अन्य जिलों में भी संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है।

 

संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू

दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से आये इन कोरोना पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में कौन कौन लोग आए, इस लेकर भी प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुलिस और प्रशासन इनके परिजनों और संपर्क में आये लोगों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि इन लोगों के संपर्क में काफी लोग आए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *