लॉक डाउन में फंसे हैं तो ई-पास बनाएं, जाना जरूरी है तो तभी ई-पास बनाएं

कोरोना के बीच अच्छी खबर

-लाॅकडाउन में फंसे लोग कतई न घबरायें, जरूरी काम हैं तो ई-पास बनायें

-पुलिस और प्रशासन जरूरतमंद को जारी कर रहा ई-पास, नियमों का करें पालन

– यहां करें ई-पास को आवेदन-

https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index 

देहरादून । लॉक डाउन के बाद यदि आप राज्य (उत्तराखंड) के किसी भी जिले में फंसे हुए हैं तो ई-पास की मदद लें। यह पास एनआईसी, पुलिस और प्रशासन की वेबसाइटों से भी ऑनलाइन बनवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए वाजिब कारण बताना जरूरी है। इसी तरह जनपद में भी जरूरी काम के लिए आवाजाही करने पर ई-पास बना सकते हैं।

कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप की रोकथाम को शुरू हुए लॉक डाउन से कुछ लोग दोहरी मुसीबत में फंसे हैं। लॉक डाउन से पहले और दौरान घरों से निकले लोग ज्यादा परेशान हैं। एक दो दिन का सफर 10 दिन तक चला गया है। अभी 14 अप्रैल तक स्थिति ऐसी रहेगी। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार ने ई-पास से आपकी थोड़ी सी सहायता जरूर की है। प्रशासन ने जो अस्थाई ई-पास बनाने का फैसला लिया है, उससे मुसीबत में फंसे व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में मदद मिल रही है।  इस पास को दिखाने के बाद शहर में जरूरी काम के लिए जाने की अनुमति मिल सकेगी। पास बनाने का जिम्मा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास रहेगा। जबकि लोगों तक पास की जानकारी मुहैया करवाने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी गई है।  उत्तराखंड सरकार राज्य आपदा प्राधिकरण के माध्यम से वेबसाईट से ई-पास जारी करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। । ई-पास बनवाने के लिये सबसे पहले दी गई वेबसाइट के लिंक को ओपन करना होगा। फिर एक फारमेट खुलेगा। जिसमें मांगी गई सभी जरूरी सूचनाएं भरनी होंगाी। जरूरी कारण भरना होगा। इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विचार करेगा। आपका ई-पास जारी करके आपके पास एसएमएस द्वारा या ई-मेल के माध्यम से भेज दिया जायेगा।

पास बनवाने की हेल्प के लिए
अगर किसी को ई-पास एप्लाई करने संबंधी समस्या आती है या जानकारी लेनी है तो वह हेल्प लाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकता है।

यहां बनेगा ई-पास

पास बनाने के लिए आपको https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index की साइड पर जाना होगा।

 ये जानकारी भरेें ऑनलाइन
उद्देश्य
कहां से कहां जाना है
पास बनवाने वाले का नाम
आयु
मोबाइल नंबर
फोटो जिसे आप गैलरी, या कैमरे से तत्काल खींच कर अपलोड कर सकते हैं।
आई-कार्ड यानी डीएल, आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर कार्ड आदि
घर का पता
वाहन का नंबर

आपको पास किस कारण चाहिए उसका विवरण

फोन पर आएगा ओटीपी
उक्त जानकारी भरने के बाद आपके फोन पर मैसेज के लिए एक ओटीपी कोड नंबर आयेगा जिसको आपको आवेदन करने वाले फार्म के आखिरी में भरना है। ध्यान रहे अगर कोई अपने परिचित से मिलने के लिए जा रहा है अथवा किसी को अन्य स्थान से अपने घर लाना चाहता है। ऐसे व्यक्तियों को पास जारी नहीं होगा।

यह लोग भी कर सकते हैं आवेदन
लाॅकडाउन के दौरान अगर किसी को दवाई और चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ, किराना दुकानें, दूध, ब्रेड, फल, सब्जियों, विक्रेता, अस्पताल, फार्मेसी, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, तेल एजेंसियां, बैंक, एटीएम, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आईटी और दूरसंचार, डाक, इंटरनेट और डाटा सेवाएं देने हैं तो वह भी आवेदन कर सकते हैं। पास बनाने के लिए आपको कब से कब तक का पास चाहिए इसका भी उसमें उल्लेख किया जाना है। वे अपने विभाग का आईडी कार्ड दिखाकर आ-जा सकता है। इन्हें पुलिस नहीं रोकेगी। छोटे दुकानदार इसमें शामिल नहीं है।  फिलहाल राज्य सरकार ने उक्त सभी को पास मुक्त रखा  है। इन्हें पास लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन यह संभव हो सकता है कि भविष्य में सरकार उक्त सभी को भी ई-पास बनाने के लिए कहे।

 

पुलिस नहीं रोकेगी ई-पास पर
राज्य सरकार ने ई-पास को लेकर सभी पुलिस कर्मचारियों को हिदायतें दी हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति अपना ई-पास दिखाता है तो उसको रोका न जाये। साथ ही लोगों को ई-पास से संबंधित जानकारी दी जाए, इसकी जिम्मेदारी पुलिस और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपी गई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिधिम अग्रवाल ने जानकारी दी है कि शुक्रवार से ई-पास को लेकर जिला प्रशासन भी काम शुरू कर देगा। जिसकी समस्या जायज होगी उसको ई-पास की अनुमति दी जाएगी। यदि कोई गलत सूचना देता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

 

बीमार, विपदा और मुसीबत में फंसे लोगों को ई-पास जारी हो रहे हैं। इसके लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां ऑफलाइन और ऑनलाइन ई-पास बनाये जा रहे हैं। इस दौरान पास प्राप्त करने वाली जानकारी को जांचने के बाद ही पास जारी हो रहा है।

लोकजीत सिंह, नोडल अधिकारी

पुलिस पास कंट्रोल रूम

3 thoughts on “लॉक डाउन में फंसे हैं तो ई-पास बनाएं, जाना जरूरी है तो तभी ई-पास बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *