आईपीएस केवल खुराना और नीरू गर्ग को बनाया नोडल, चार अस्पतालों में 12 सौ बेड तैयार

अस्पतालों के साथ समन्वय को सीनियर पुलिस अधिकारियों को बनाया नोडल

-राज्य के प्रमुख अस्पतालों के प्रबन्धकों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक

-कोरोना से निपटने को चार अस्पतालों में 12 सौ बेड किए गए आरक्षित

 

देहरादून।कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गई है। बीमारी से बचाव में कोई कसर न रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं पल पल समीक्षा कर रहे हैं। सोमवार को सीएम ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित राज्य के चार बड़े अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं जुटने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सीनियर आईपीएस केवल खुराना और नीरु गर्ग को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। दोनों अफसरों को अफसरों को अस्पतालों के साथ समन्वय बनाने का कहा गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को इलाज मिल सके।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सीएम आवास में कोविड-19 कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचाव के संबंध में प्रमुख अस्पतालों के प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार हर सम्भव कोशिश कर रही है। इसमें प्राईवेट चिकित्सा संस्थानों का सहयोग बहुत जरूरी है। वर्तमान में दून अस्पताल, महंत इंद्रेश अस्पताल, एम्स ऋषिकेश व हिमालयन अस्पताल में कोविड-19 कोरोना के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखे गए हैं। एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, दून अस्पताल व महंत इंद्रेश अस्पताल में कोरोना के ईलाज के लिए पृथक से व्यवस्था की जा रही है। आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। इनमें कोरोना के मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। बताया गया कि एम्स ऋषिकेश व दून अस्पताल में 400-400 बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। हिमालयन अस्पताल व महंत इंद्रेश अस्पताल में 200-200 बेड इसके लिए उपलब्ध हैं। जरूरत पङने पर इन दोनों अस्पतालों में इसे बढ़ाया जा सकता है। आर्मी अस्पताल देहरादून में भी इसके लिए 200 बेड की व्यवस्था रहेगी।

इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर की संख्या आवश्यकता पङने पर बढाई जायेगी और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। समुचित समन्वय के दृष्टिगत एम्स ऋषिकेश व हिमालयन अस्पताल के लिए आईपीएस नीरू गर्ग और दून अस्पताल व महंत इंद्रेश अस्पताल के लिए आईपीएस केवल खुराना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत, महंत देवेन्द्र दास, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव नितेश झा, एनएचएम के निदेशक श्युगल किशोर पंत, हिमालयन अस्पताल के विजय धस्माना, एम्स ऋषिकेश के प्रोफेसर डॉ रविकांत उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *