देहरादून में सेना के सूबेदार में कोरोना की पुष्टि, पूरी बटालियन क्वारन्टाइन
–राजस्थान निवासी सेना के सूबेदार ने बढ़ायी दून की मुश्किलें, कम्युनिटी में आई बीमारी
-कोरोना से लड़ने में अब ज्यादा सतर्कता और सावधानी की जरूरत
-घरों से निकले तो बढ़ सकती महामारी, अस्पताल में संदिग्धों की संख्या बढ़ी
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी तक राज्य में कुल सात कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत वाली बात यह है कि इनमें से दो की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। इधर, रविवार को सेना का सूबेदार भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे सेना की पूरी बटालियन और परिवार को क्वारन्टाइन किया गया है।इसके अलावा कोरोना संदिग्धों की संख्या भी लगातार इजाफा हो रहा है।
रविवार को देहरादून में सेना के एक सूबेदार को कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में हड़कंप मचा है। कम्युनिटी स्तर के इस पहले मामले ने मुश्किल बढ़ा दी है। सेना का यह सूबेदार राजस्थान का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही छुट्टी से दून के गढ़ी कैन्ट में ड्यूटी पर आया था। यहां कुछ दिन ठीक रहने के बाद उसमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद उसे एमएच (मिलिट्री अस्पताल )में भर्ती कराया गया। जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट जांच को भेजी तो वह पॉजिटिव आई। इससे सेना की पूरी बटालियन में हड़कंप मच गया। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने सूबेदार में कोरोना की पुष्टि की है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के सात मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से दो स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है। इसके अलावा चिंता की बात यह है कि दून अस्पताल में भर्ती तीसरे ट्रेनी आईएफएस की दोबारा की गई जांच पॉजिटिव आई है। डीजी स्वास्थ्य के अनुसार 47 वर्षीय सूबेदार में 24 मार्च को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे। 26 मार्च को उसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 27 मार्च को उसका सैंपल हल्द्वानी लैब में जांच के लिए भेजा गया था। सूबेदार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। 10 मार्च को वह छुट्टी बिताकर देहरादून लौटा था। तब उनमें कोई लक्षण नहीं थे। 14 दिन बाद लक्षण नजर आए।
26 की रिपोर्ट नेगिटिव, एक पॉजिटिव
रविवार को 27 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट मिली थी। इसमें 26 की नेगिटिव और एक की पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन ट्रेनी आईएफएस, एक अमेरिकी नागरिक और स्पेन से लौटे कोटद्वार के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। वहीं, शनिवार को भी दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। रविवार को सेना के सूबेदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संख्या सात हो गई है।