दून अस्पताल में भर्ती दूसरे ट्रेनी आईएफएस ने जीती कोरोना से जंग, रिपोर्ट नेगिटिव के बाद छुट्टी

दूसरी बार भी नेगिटिव आई दूसरे  ट्रेनी आईएफएस की रिपोर्ट, कुछ दिन घर पर निगरानी में रहने की सलाह

-अब दून में तीन और कोटद्वार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का चल रहा इलाज

-कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर 50 से ज्यादा संदिग्धों के सैम्पल भेजे गए जांच को

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर दिन में जहां एक मरीज के पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ गई थी, वहीं देर शाम दून अस्पताल में भर्ती ट्रेनी आईएफएस की नेगिटिव रिपोर्ट ने राहत भरी खबर दी है। कोरोना से जंग जितने के बाद दूसरा आईएफएस ट्रेनी को भी अस्पताल ने छुट्टी दे दी है। अब अस्पताल में एक ट्रेनी आईएफएस समेत तीन लोग भर्ती हैं। जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब चार हो गई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत के साथ राहत भी बनी हुई है। अभी तक जो छह मामले पॉजिटिव पाए गए, वह सभी विदेश से यहां आए हैं। इनमें तीन ट्रेनी आईएफएस जो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के थे। यह सभी 28 फरवरी को ऑफिशियल ट्रेनिंग के लिए स्पेन गया थे। 11 मार्च को सभी देहरादून स्थित अकादमी में पहुंचे थे। यहां कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर इनके सैंपल जांच के लिए लैब भेेेजेे गए। इस दौरान एक के बाद एक तीन सैंपल पॉजिटिव आये थे। रिपोर्ट आने के बाद तीनों को दून अस्पताल के आईशोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया। जहां कुछ दिन पहले एक ट्रेनी आईएफएस की रिपोर्ट नेगिटिव आई थी। कुछ दिन इलाज के बाद सैम्पल दुबारा जांच को भेजा गया। शुक्रवार को भी दूसरी रिपोर्ट नेगिटिव आई। इसके बाद आईएफएस ने राहत की सांस ली और इसको छुट्टी दे दी। शनिवार को सेलाकुई के रहने वाले और दुबई से 18 मार्च को लौटे युवक को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। युवक के चार परिजनों को भी निगरानी के रखा गया है। इनसे राज्य में कोरोना को लेकर चिंता बन गई थी। मगर, देर शाम दून अस्पताल में भर्ती ट्रेनी आईएफएस दर्शन की दूसरी रिपोर्ट भी नेगिटिव आने से राहत भरी खबर लेकर आई। दर्शन को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी है। अब एक ट्रेनी आईएफएस और एक अमेरिकी नागरिक भर्ती है। जबकि कोटद्वार में ल स्पेन से लौटा युवक भर्ती है। सेलाकुई में कोरोना पॉज़िटिव को घर पर इलाज दिया जा रहा है। कुल मिलाकर अब राज्य में आये छह पॉजिटिव कोरोना मरीजों में चार रह गए हैं। इनके जल्द ठीक होने की कामना इलाज में जुटी कोरोना वीर मेडिकल स्टाफ और आम जनता कर रही है। हालांकि अभी कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर कई संदिग्धों की जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। रिपोर्ट आने के बााद ही मरीजों की संख्या का असली आंकड़ा सामने आ सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed