दुबई से लौटे दून के युवक में कोरोना की पुष्टि, संदिग्धों की संख्या में होने लगा इजाफा

राज्य में फिर पांच हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 50 से ज्यादा सैम्पल लिए गए

-सुबह 8 से 1 बजे तक राज्य कंट्रोल रूम में आई 643 लोगों की कॉल

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर फिर चिंता बढ़ने लगी है। शुक्रवार को भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट नेगिटिव आने की खबर को 24 घण्टे भी नहीं बीते कि दुबई से लौटा युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बीमारी से जुड़े लक्षण वाले मरीजों की संख्या में भी अचानक बढ़ोत्तरी होने लगी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अभी भी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन नहीं किया तो समस्या गंभीर हो सकती है।

राज्य में अभी भी कोरोना संक्रमण के मरीज विदेश से आने वाले हैं। यह खबर सभी के लिए सुखद है। लेकिन विदेश या दूसरे राज्यों से अपने घरों को लौटे लोग यदि परहेज में नहीं रहे तो बीमारी खतरे की तरफ बढ़ सकती है। चिंता की बात यह है कि अभी तक देहरादून में तीन ट्रेनी आईएफएस कोरोना पॉजिटिव थे। इसके बाद एक अमेरिकी नागरिक देहरादून और स्पेन से लौटा युवक कोटद्वार में भर्ती हुआ। ट्रेनी आईएफएस में से एक की रिपोर्ट दो बार नेगिटिव आने से शुक्रवार को छुट्टी दे दी है। जबकि अमेरिकी नागरिक और दो ट्रेनी अभी भर्ती है। शनिवार को दून में दुबई से 18 मार्च को लौटे युवक में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। यह युवक पटेलनगर स्थित महंत अस्पताल में भी इलाज करने गया था। कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर दून मेडिकल की कोरोना एक्सपर्ट टीम ने जांच कर सैम्पल लिया था। अब युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को फिलहाल घर पर ही क्वारंनटाइन किया गया है। इसके अलावा घर के चार सदस्यों को भी अलग अलग निगरानी में रखा गया है। राज्य कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार युवक के परिजनों को फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा कोरोना जैसे लक्षण दिखने वालों की संख्या भी दोगुनी हो रही है। अब 50 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट हर दिन जांच को भेजी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार यह संख्या अब लगातार बढ़ती जाएगी।

 

घरों पर सुरक्षित रहें लोग

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के निवासियों से अपील की कि लॉक डाउन का पालन करें। सरकार इस महामारी से निपटने को पूरी तरह से तैयार है। कोरोना से निपटने को संसाधन जुटाए जा रहे हैं। दुकानों में भीड़ न जुटाएं। राशन, सब्जी, फल आदि दैनिक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। जागरूक रहने से इस बीमारी से बच सकते हैं। स्वयं भी और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग दें।उन्होंने कहा कि पूरी कैबिनेट को कोरोना महामारी से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों को पल पल अपडेट देने को कहा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *