उत्तराखंड में लॉक डाउन तोड़ने पर 234 मुकदमे और 1383 गिरफ्तार

डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने फिर जनता से मांगा सहयोग, बोले हर नागरिक की सुरक्षा की पूरी गारंटी

-लॉक डाउन के तीन दिन में उल्लंघन पर हुई सख्त कार्रवाई, आगे भी सख्ती से निपटेगी पुलिस

-1535 वाहन किए सीज, 23 लाख रुपए जुर्माने लगाया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल कुमार रतूड़ी ने कोरोना को लेकर फिर जनता से भावुक और कड़ी सख्त लहजे से अपील की है। कहा कि महामारी की इन घड़ी में आप हमारा सहयोग करें हम आपकी सुरक्षा को कटिबद्ध हैं। उल्लंघन पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। डीजीपी ने कहा कि तीन दिन में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 234 मुकदमे और 1383  लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कोरोना महामारी से निपटने में सबके ज्यादा पुलिस को जूझना पड़ रहा है। सुरक्षा, व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण से लेकर वीआईपी ट्रीटमेंट तक सभी जिम्मेदारी पुलिस के पास है। ऐसे में पुलिस के सिपाही से लेकर सीनियर अफसर भी इस महामारी में अपने जान की परवाह न कर आम लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था में जुटे हुए नज़र आ रहे हैं। राज्य के डीजीपी अनिल रतूड़ी भी पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को डीजीपी ने आम लोगों के नाम सोशल मीडिया में एक संदेश फिर जारी किया। इस संदेश में डीजीपी ने कहा कि 21 दिन का लॉक डाउन में जनता का सहयोग जरूरी है। तीन दिन में काफी हद तक लोगों ने इसका पालन किया। उन्होंने अपील की कि लोग लॉक डाउन में अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, शासन, प्रशासन और पुलिस का सिपाही जनता की सुविधा, सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठा रहे हैं। किसी भी चीज के लिए परेशान होने की बात नहीं है। हर नागरिक को राशन, दवा, दूध, सब्जी, फल आदि सुविधाएं मुहैया कराए जाएगी। सबका जीवन और अपना जीवन सुरक्षित रखने में सहयोग दें। सबके जीवन की रक्षा करने में उत्तराखंड पुलिस बखूबी जिम्मेदारी निभा रही है। दो दो मिनट के वीडियो संदेश में डीजीपी ने आम पब्लिक की सुरक्षा को पुलिस की प्रथमिकता बताया है। इधर, डीजीपी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नियम तोड़ने वाले 1383 लोगों के खिलाफ 234 मुकदमे राज्य में दर्ज किए जा चुके हैं। इस दौरान जबरन वाहन चलाने पर 1535 गाड़ियां सीज कर दी है। इसके अलावा 23 लाख 9500 रुपये का जुर्माने भी नियम तोड़ने पर लगाया गया है।

 

यहां पुलिस से मांग सकते मदद

डीजीपी अनिल रतूड़ी ने आम लोगों की मदद को हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं। डीजीपी ने कहा कि मुसीबत में पुलिस से 0135-2722100, व्हाट्सअप नम्बर 9997954800 पर मदद मांग सकते हैं। पुलिस हर कठिनाइयों में आपकी जिम्मेदारी से मदद करेगी।

 

आगे आएं सिविल सोसायटी

डीजीपी ने इस महामारी में एनजीओ, सामाजिक संगठनों और सिविल सोसायटी से जुड़े लोगों को आगे आने को कहा है। उन्होंने भूखे लोगों को खाना, पानी, दवा और दूसरी मदद सिविल सोसायटी के लोग कर सकते हैं।।पुलिस भी अपने थाना, चौकी और सर्किल क्षेत्र में मदद कर रही है। कोई परेशान, भूखा न रहे इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

दून पुलिस बनी सबके लिए नजीर

कोरोना से निपटने में दून पुलिस ने जो प्लान तैयार किया है, उसकी न केवल राज्य बल्कि दूसरे राज्य में भी तारीफ हो रही है। शुरुआत में ही सोशल डिस्टेंसिंग, सभी थाना क्षेत्र में दुकानों, अस्पताल, सब्जी और अन्य दैनिक वस्तुओं की सूची तैयार की गई। बाहर आए आने जाने वालों का पूरा रिकॉर्ड रखा गया। डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने स्वयं सड़क पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बभीड़ बढ़ने पर एसएसपी की मॉनिटरिंग भी काबिलेतारीफ रही।इसके अलावा गरीबों और असहाय लोगों की डोर टू डोर मदद और सामान की डिलीवरी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *