देहरादून में लॉक डाउन के बीच नमाज पढ़ने गए 25 के खिलाफ मुकदमा
देहरादून। राजधानी में लॉक डाउन के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। बुधवार को वसंत विहार के सत्तोवाली घाटी मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के कुुुछ लोग नमाज पढ़ने गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौलवी समेत-25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इधर, राज्य के अलग अलग ज़िलों में 51 मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने 335 लोगों को गिरफ्तार किए गए।
कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर पुलिस जहां अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी दे रही है। वहीं नियम तोड़ने वाले कोरोना संक्रमण को खुला न्योता दे रहे हैं। उत्तराखंड में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यहां मंगलवार को पुलिस ने 55 मुकदमे दर्ज कर 160 लोगों को गिरफ्तार किया। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही। इन दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर कुल 51 अभियोग पंजीकृत करते हुए 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इधर, डीआईजी/ एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने बताया कि राजधानी में नियम तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को चौकी प्रभारी इंदिरानगर पुलिस बल के साथ सत्तोवाली घाटी में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों की भीड़ एकत्रित कर नमाज अदा किए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस बल मौके पर पहुंची तो यहां सभी नमाजी अलग- अलग गलियों में घुस गए। पुलिस ने मस्जिद के मौलवी अब्दुल समद व 20- 25 नमाजियों का कृत्य धारा 188 आईपीसी का अपराध होने पर चौकी इंचार्ज इंदिरानगर ने द्चौकी इंदिरानगर थाना बसंत विहार पर मस्जिद के मौलवी तथा 20-25 अज्ञात के विरुद्ध धारा 188 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
आढ़त और धामावाला बाज़ार आज से बंद
डीएम देहरादून के निर्देश पर सुबह 7 से 10 बजे दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन इस दौरान दुकानों में भारी भीड़ जुट रही है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण का ज्यादा खतरा बना हुआ है। इस सम्बंध में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में दुकानों के खुलने की समय नियत किया गया है। इस अवधि के दौरान उक्त दुकानों में भारी भीड़ जमा होने व इससे वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा पैदा होने की संभावना ज्यादा बनी है।इसे देखते हुए आढ़त बाजार व धमावाला बाजार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत की गई। इस पर व्यापारियों ने सहमति दी कि से 26 मार्च को उक्त क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान उक्त बाजारों में दून पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु उपलब्ध कराई गयी सूची से उक्त दुकानदारों से संपर्क कर आम जनता द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। व्यापार मंडल ने भी अपनी सहमति व्यक्त की गई है। इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले रिटेलर के द्वारा सामान की आपूर्ति करने से पूर्व संबंधित आढ़ती के माध्यम से चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी को सूचित करते हुए उनकी अनुमति ली जायेगी। संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा दिये गए समय मे देर शाम निर्धारित समय अवधि में उक्त समय में सामान की आपूर्ति की जाएगी।
दून पुलिस ने बनाया कोरोना कंट्रोल रूम
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दून में मदद को कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है। कोरोना वायरस के देशभर में बढ़ते मामलों व राज्य में उसके प्रभाव के दृष्टिगत जनपद देहरादून में सूचनाओं के संकलन व सभी थाना क्षेत्र में गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु जनपद में पुलिस व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध/ मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस लाइन देहरादून में कोविड – 19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें तीन निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल व 8 कांस्टेबलों को नियुक्त किया गया है। उक्त कंट्रोल रूम में लैंडलाइन नंबर 0135- 2722100 तथा व्हाट्सएप नंबर 9997954800 पर आम जनमानस द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना व वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत अपनी समस्या के संबंध में अवगत कराया जा सकता है। उक्त कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियान्वित रहेगा।
देहरादून : आप फोन करके यहां से अपनी जरूरत का सामान मंगा सकते हैं
देहरादून शहर में हुए लॉकडाउन के बाद लोगों को राशन की चिंता सता रही है। लॉकडाउन के आदेश आने के बाद रविवार की देर शाम डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जिलेभर में उन दुकानों की सूची जारी की है, जिनसे राशन मिल सकेगा।
इन दुकानों के लिए अलग-अलग थानों से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इन सभी जगहों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। आप फोन करके यहां से अपनी जरूरत का सामान मंगा सकते हैं।
पटेलनगर पूर्वी, मातावाला बाग, टपरी फैक्ट्री, महंत इंदिरेश, जीआईसी पटेलनगर, पटेलनगर पश्चिम, गुरु रोड, संजय कालोनी, गांधी ग्राम, न्यू पटेलनगर, पटेलनगर बाजार – सुविधा स्टोर, सहारनपुर रोड, 09410555501, शॉप एंड शॉप पटेलनगर 9568979555, निहारिका जनरल स्टोर 9758971210, विशाखा स्टोर इंद्रापुरम 9557926698्र अंसारी प्रोविजन स्टोर न्यू पटेलनगर 8449193850, रावत जनरल स्टोर 9411575754, गुप्ता प्रोविजन सटोर 9927781550, सतीश जनरल स्टोर नई बस्ती 9997207116, विशाल मेगा मार्ट 7252036036, रामसंुदर वर्मा 8755266095, गुलशन प्रोविजन स्टोर 9897830309
भंडारी बाग, दरभंगा कालोनी, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग, एसजीआरआर कॉलेज, विश्वकर्मा कालोनी – अंजुम वर्मा 9536493295, आके अग्रवाल प्रोविजन स्टोर 9837650575, अर्श जनरल स्टोर मुस्लिम कालोनी 7505662940
चमनपुरी, राजीव जुयाल मार्ग, ब्राहम्णवाला, महबूब कालोनी, लोहियानगर, ब्रहम्पुरी, महबूब कालोनी, कश्मीरी कालोनी, प्रीत विहार, इंदिरा गांधी मार्ग, दशमेशपुरी, नेहरुग्राम, चमनविहार, रोचीपुरा, चक्कीटोला, जीएमएस रोड, निरंजनपुर, बहेलिया बस्ती – बंसल सुपरमार्ट 7906007295, बाला प्रोविजन स्टोर 9758367123, जैन प्रोविजनल स्टोर 9997685407, कृष्णा जनरल स्टोर 9412381249, साधिया प्रोविजन स्टोर 7579253378, धर्मेंद्र स्टोर 9634300696, शहीद जनरल स्टोर 8171484427, नवनीत बद्रर्स 9897773155, महेंद्र जनरल स्टोर 7302289855, स्वागत सुपर स्टोर 9568938000, अग्रवाल प्रोविजन स्टोर 9897091655, रिलायंस मार्केट 6350616049
शांति विहार, राजा राम मोहन राय एकेडमी, सुभाष नगर, आईएसबीटी, आजाद कालोनी, चौधरी कालोनी, मूलचंद्र एंक्लेव, लक्ष्मी निवास, राधा स्वामी सत्संग भवन, गुरुंग पेट्रोल पंप, ओबेराय मोटर्स, शकुतला इंस्टीट्यूट, ब्राहम्णवाला चौक – युसुफ जनरल स्टोर 8126425500, राजा जनरल स्टोर 99974415503, मुकेश स्टोर 8266000009, सलीम प्रोविजन स्टोर 9557567146
ट्रांसपोर्ट नगर, सेवलाखुर्द, अमर भारती, ईदगाह नयागांव, शांति विहार, पित्थुवाला, मोहब्बेवाला, वाइल्डलाइफ, धारावाली, चंद्रबनी चौक, चोयला, पट्टियो भुत्तोवाला- सीमा जनरल स्टोर 9627249400, गोयल जनरल स्टोर 9897919103, दिव्या जनरल स्टोर 8191973256, साईं डिपार्टमेंटल स्टोर 7248636472, मयूर जनरल स्टोर 7017393701, सोनिया जनरल स्टोर 9756062995, मुकेश स्टोर 8755982431
शक्ति विहार, सेवला चौक, गंगोत्री, यमुनोत्री एन्क्लेव, शिमला बाईपास चौक, गोरखपुर, बडोवाला आदि क्षेत्र – रावत जनरल स्टोर 8958089265, साईं जनरल स्टोर 8755982431, अलमहबूब स्टोर माजरा 8218641414, कक्कड़ जनरल स्टोर 9837382463
मेहूँवाला, चौहान वाली गली, तेलपुरा चौक, गोरखपुर आदि क्षेत्र- जनरल स्टोर 8979002883, कांतिमार्ट हरभजवाला 89370017104, दुर्गा स्वीट शॉप 9259341351, शिव प्रोविजन स्टोर 9997503858, फरीद स्टोर 9634300397, दयाशंकर जनरल स्टोर 9193995555
पथरीबाग, पामसिटी, ब्लेसिंग फॉर्म, देहराखास, टीएचडीसी, नीलकंठ आदि क्षेत्र – महावर डिपार्टमेंट स्टोर 9997222478, अन्नपूर्णा प्रोविजन स्टोर 9368941626
विद्या विहार, नारायण विहार, कारगी चौक, आदर्श विहार, राजराजेश्वरी कालोनी आदि क्षेत्र – अग्रवाल मार्केटिंग 6395864532, पंत डिपार्टमेंटल स्टोर 9557775500, हिंदवान डिपार्टमेंटल स्टोर 8477991115
दुर्गा एन्क्लेव, कसाई मोहल्ला, कालिका विहार, कन्हैया विहार आदि आसपास के क्षेत्र -कंुडलिया जनरल स्टोर 8920068104, राणा प्रोविजनल स्टोर 8077758853, परफेक्ट नाईन स्टोर 98970812978, सेल्फी द सुपर बाजार 7707816777
बंजारावाला, चाणचक, कारगी ग्रांट, टी-स्टेट, कमल विहार, पोस्ट ऑफिस रोड आदि क्षेत्र – सलीम प्रोविजनल स्टोर 8171939372, जुबेर मलिक स्टोर 9045270895, सन्नी आटा चक्की 9557007679
भुड्डी, झीवरहेड़ी, गढ़वाली कालोनी, गणेशपुर, नयागांव आदि क्षेत्र – ललित प्रोविजनल स्टोर 9837869381, संजय प्रोविजनल स्टोर 8077808918, वीके प्रोविजनल स्टोर 9997068196, भगवत प्रोविजनल स्टोर 8445022456, गुप्ता राशन स्टोर, 999707278, प्रार्थना प्रोविजनल स्टोर 9557567090, कृष्णा राशन डेयरी 9634896721, खन्ना प्रोविजनल सटोर 9219659514, रावत जनरल स्टोर 8936579855, कन्ना स्टोर 7351992245
रायवाला क्षेत्र
प्रतीतनगर, मुर्गी फार्म, शिवचौक, वैदिक नगर आदि क्षेत्र – शर्मा प्रोविजनल स्टोर 9634509287, सेमवाल कांप्लेक्स 7351351419, नितिन शिवा स्टोर 8445883966, पारस मेडिकल स्टोर 9897136536, राव जनरल स्टोर 8126525130, सूरज प्रोविजनल स्टोर 9927690902, देवभूमि होटल रेस्टोरेंट 8077510843, डेली बाजार वेडिंग प्वाइंट के सामने 8527257486
छिद्दरवाला, गौहरीमाफी, ठाकुरपुर आदि क्षेत्र – मनीष रावत 9760698944, महेश बिष्ट 9760507531, विजय पाल राणा 9897805499, धन सिंह पंवार 9557377718, विनोद रावत 8279697472, राम सिंह 9997139791
प्रेमनगर क्षेत्र-
बिधौली, कंडोली, पौंधा, धौलास का संपूर्ण क्षेत्र- सुविधा स्टोर 9149218927, गोदियाल जनरल स्टोर 9412962372, प्रभात जनरल स्टोर 9105212415
केहरी गांव, न्यू मिट्ठी बेहड़ी, श्यामपुर व लक्ष्मीपुर संपूर्ण क्षेत्र – किरन मेगा मार्ट 8979299771, यूरेका गैस एजेंसी 8252072206, ललित दूध सप्लायर 9897419899
कोतवाली क्षे़त्र-
अंसारी मार्ग क्षेत्र – फूलचंद एंड संस 9142934114, माया कामर्शियल 719141348, अग्रवाल प्रोविजन 9634435135, शिवा ट्रेडिंग कंपनी 8630070732, पवन कुमार एंड कंपनी 9319466448, रमेश चंद 983709444
मोती बाजार क्षेत्र – डा. वासुदेव डंग 01352654305
तिलक रोड क्षेत्र – सरकारी सस्ता गल्ला दुकान 8755656686, आटा चक्की राजेश 98977164756, अमित कुमार 9675752024
खुड़बुड़ा मोहल्ला क्षेत्र – सुमित शर्मा परचून दुकान 9997774848, सरकारी सस्ते गल्ला 9358421707, पीर की माडी 9978355241, शरद कुमार 9997062018, राशन दुकान 8218762574
त्यागी रोड क्षेत्र – लोकेश परचून दुकान 9897152923, सचिन सेठी परचून 8126288631, सतीश परचून 9897424300
लक्खीबाग/रीठामंडी क्षेत्र – रहीश परचून 9058259786, रफीक परचून 8006025884, मनमोहन परूच.ून 9412994429, सरकारी सस्ता गल्ला 9759158964
हनुमान चौक, सराफा बाजार दर्शनी गेट क्षेत्र- अंशुल मिततल 8630422357, राकेश कुमार 9027953856, ईजी डे 790601533, कश्मीरी लाल 99410709410
पार्क रोड क्षेत्र – सुविधा स्टोर 8755744400, निखिल गोयल 9997755545
कांवली रोड क्षेत्र – फकीर चंद किशन चंद्र 9319708030, पवन अग्रवाल 7017152756, संतोष कुमार 9760974122
विजय कालोनी क्षेत्र – रमेश पंवार 9858184218, सतेंद्र सिंह 9917589247, कुलदीप सिंह 9897934256, मोहित 9760063331
राजपुर रोड क्षेत्र – कुमार स्टोर 9837034784
चुक्खुवाला क्षेत्र – कैलाश अग्रवाल सरकारी सस्ता गल्ला 9997565690, रामप्रकाश 8192059465
क्लमेंटटाउन क्षेत्र- आशारोड़ी नई बस्ती, मोहब्बेवाला क्षेत्र – शकीर अहमद 7895629106, दीपक शर्मा 963425829
सुभाषनगर क्षेत्र – सुभाष गोयल 9758341668, विनोद गुप्ता 9897203233
डालनवाला क्षेत्र-
करनपुर बाजार, मोहल्ला आदि क्षेत्र – आरसी स्टोर 8997253246, कृष्णा स्टोर 9897318201, जिंदल प्रोविजन स्टोर 9897909927, बृजमोहन पूजा स्टोर 9520573774, अक्षित प्रोविजनल स्टोर-9568020636
लक्ष्मी रोड, तेग बहादुर रोड, संजय कालोनी आदि क्षेत्र- न्यू स्टोर 9412156621, गृहसंग्रह 9997232810, हरि स्टोर 9897123140, बिष्ट जनरल स्टोर 9760231957, सुपर वैल्यू स्टोर 9897427151, नीड्स स्टोर 9897322380
कैंट क्षेत्र- बसंत स्टोर 9997972001, सुभाष स्टोर 9627999776, परफेक्ट स्टोर 9557637007, अग्रवाल सुपर स्टोर 9719368744,
वनस्थली, रामविहार, फ्रेंड्स कालोनी, कमलानगर क्षेत्र – ईजी डे 9760033820, खुश्बू जनरल स्टोर बल्लूपुर 9897778810
विलासपुर कांडली, जैंतनवाला आदि क्षेत्र – जनरल स्टोर 9259976315, जैंतनवाला राशन दुकान 9364837845, परचून डीलर 8650242891
पंडितवाड़ी, एफआरआई, आईएमए आदि क्षेत्र – जनरल स्टोर 9897902856, हरदयाल स्टोर 9412984769, जनरल स्टोर 8077799797, लवली डिपार्टमेंटल स्टोर 9837319070
रायपुर बाजार क्षेत्र – आशुतोष जनरल स्टोर 9808199294, रमोला जनरल स्टोर 9760438818, अन्नत ट्रेडर्स 8958276001
मालदेवता, केशरवाला आदि क्षेत्र – डेली नीड्स 8006535459, दून प्रोविजन स्टोर 9719837512, पंवार जनरल स्टोर 9627048523
नेहरूग्राम, किद्दूवाला आदि क्षेत्र – अन्नत ट्रेडर्स 8958276001, अंतरा ट्रेडिंग 8171018141