उत्तराखंड में लॉक डाउन के उल्लंघन पर 55 मुकदमे, 160 गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में लॉक डाउन का उल्लंघन करना 160 लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने नियम विरुद्ध शहर में जुटने पर ऐसे लोगों के खिलाफ 55 मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि लोग लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें, अन्यथा पुलिस को कड़ी कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वयं और दूसरों की जान की सुरक्षा को देखते हुए घरों से न निकलें। आपात स्थिति में पुलिस उनकी मददगार को तैयार है।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में 22 मार्च की रात से लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी। इसके बाद लोगों को घरों से न निकले की अपील की गई। मगर, 23 मार्च को लोग रूटीन की तरह शहर में निकल पड़े। इससे जगह जगह भीड़ जुट गई। स्थिति खराब होने पर पुलिस को सख्ती से पेश। आना पड़ा। पुलिस ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की। किंतु मंगलवार को लोग फिर बेवजह सड़क पर उतर आए। इस पर पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाते हुए लाठियां भांजनी शुरू कर दी। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई गई। डीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में पुलिस ने प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर लोक सेवक के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 55 अभियोग पंजीकृत कर कुल 160 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन को हल्केपन से लेने की भूल ना करें। लॉकडाउन के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। यह आप और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है। लोकसेवक के आदेश की अनदेखी करने पर दंड का प्रावधान हैं। पुलिस विनम्रता पूर्वक सुरक्षा में जुटी है। ऐसे में उल्लंघन करने पर सख्ती बरती जाएगी।

सुरक्षा में लगी छह हजार से ज्यादा पुलिस

डीजी अशोक कुमार ने बताया कि लॉक डाउन का पालन कराने में पुलिस सख्त कदम उठाएगी। इसके लिए राज्य में 6000 पुलिसकर्मी और 20 कम्पनी पीएसी लगायी गयी है। प्रदेश को कुल 102 जोन और 500 सैक्टर में बांटा गया है।जरूरत पड़ने पर पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी भी तैनात किए जाएंगे।

दून में एसपी सिटी श्वेता दिनभर रही मोर्चे पर

राजधानी में डीआईजी अरुण मोहन जोशी कोरोना को लेकर एक माह से कानून व्यवस्था पर नज़र रखे हुए हैं। जनता कर्फ्यू के बाद वह शहर में की हर गतिविधियों को देख रहे हैं। दो दिन से वह भीड़ को नियंत्रण को लेकर अधिनस्थों को निर्देशित कर रहे हैं। मंगलवार को एसपी सिटी श्वेता चौबे को शहर और परमेन्द्र डोभाल को ग्रामीण इलाके की जिम्मेदारी सौंपते हुए पल पल की रिपोर्ट ली। दून में एसपी सिटी श्वेता चौबे सुबह से देर रात तक मोर्चे पर डटी रही। श्वेता ने हर थाना क्षेत्र में जा कर स्थिति देखी। इस दौरान बेवजह बाइक, कार औऱ पैदल आवाजाही करने वालों से कड़ी पूछताछ कर वापस घर भेजा। उन्होंने ने बताया कि बुधवार को यदि लोग घरों से निकले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दून में ये हुई कार्रवाई

1- विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार अलग- अलग मामलों में आदेशों का उल्लंघन करने वाले पांच व्यक्तियों को पुलिस ने 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
2- जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के दृष्टिगत जारी किये गये आदेशो का उल्लघन करने वाले 47 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यावाही करते हुए उनके विरूद्ध अलग अलग थानो में अभियोग पंजीकृत किये गए। उक्त सभी व्यक्तियों को थाने से व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ा गया।
3- नियमो का उल्लंघन करने वाले 236 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान तथा 77 वाहनों को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *