देहरादून में लॉक डाउन का पालन कराने को खुद सड़क पर उतरे डीआईजी
-कोरोना वायरस के खतरों से लोगों को अवगत कराते हुए दी घर मे रहने की नसीहत
-मौज मस्ती करने जा रहे कई लोगों को फटकार लगाते हुए वापस घर भेजा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण रोकने को लेकर घोषित लॉक डाउन बेअसर साबित हुआ। पहाड़ से मैदान तक भीड़ बिना काम के बाज़ार में आने पर सरकार को देर शाम को दुकानें खुलने समेत अन्य व्यवस्था को लेकर कड़ा आदेश जारी करना पड़ा। इसके अलावा डीएम और एसएसपी को लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने का फरमान दिया गया। इधर, राजधानी में डीआइजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी पूरी टीम के साथ खुद लॉक डाउन का पालन कराने को सड़क पर उतर आए। इस दौरान डीआइजी के निर्देश पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी श्वेता चौबे को लॉक डाउन पर जरूरी निर्देश दिए।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या चार पहुंच गई है। हर दिन संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। इनके सैम्पल जांच को भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार शाम को ही राज्यभर में लॉक डाउन की घोषणा कर चुके थे। सोमवार को इसका पालन होना था। लेकिन न समझ जनता सड़क पर रूटीन के कार्यों के लिए निकल पड़ी। शहर के कई इलाकों में सामान्य जैसी स्थिति देखी गई। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिली तो वह सड़कों पर उतर आए। देहरादून में डीएम आशीष श्रीवास्तव और डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला। डीआइजी जोशी ने घण्टा घर, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक समेत शहर के कई इलाकों में व्यवस्था देखी। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी श्वेता चौबे ने भी सड़क पर वाहन दौड़ा रहे और पैदल आवाजाही करने वालों को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से फायदा जनता को होगा। बीमारी का संक्रमण न बढे, इसके लिए आवाजाही रोकी गई है। इधर डीआईजी ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर पहले दिन धारा 188 के तहत 112 मुकदमे दर्ज किए गये हैं। इस दौरान 23 लोगो का शांति भंग करने का मुकदमा तथा 53 वाहनों को सीज किया है। मंगलवार को भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा बिना काम के सड़को पर वाहन चलाने वाले 194 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की। विकासनगर, ऋषिकेश और अन्य इलाकों में भी यह कार्रवाई जारी रही। इसके अलावा उत्तरकाशी में डीएम आशीष कुमार चौहान, रुद्रप्रयाग में डीएम मंगेश घिल्डियाल, एसपी नवनीत भुल्लर ने भी लॉक डाउन का उल्लंघन पर कार्रवाई की। उधर, लॉक डाउन को लेकर जनता की लापरवाही सामने आने पर सरकार ने देर शाम दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे कर दिया है। इसके अलावा निजी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। साथ ही अन्य बिंदुओं के अनुसार लॉक डाउन को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए गए।