प्रीतम भरतवाण के मुरीद हुए पीएम मोदी, जनता कर्फ्यू पर गाये गीत की सरहाना
देहरादून। उत्तराखंड के जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जनता कर्फ्यू पर गाये जागरूकता वाले गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भा गया। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि प्रीतम ने जनता कर्फ्यू को लेकर एक अनोखा और बेहद सुरीला संदेश देकर देश की जनता को जागरूक किया है। पीएम के ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया में प्रीतम का यह गीत छा गया।
जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया के पेज पर कोरोना वायरस के बचाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद गढ़वाली बोली में जागरूकता करने वाला गीत शेयर किया। इस गीत को प्रीतम ने अपने घर पर हारमोनियम बजाते हुए शूट किया। गीत में प्रीतम ने देश की जनता से अपील की कोरोना की महामारी जड़ से मिटई देवा, भोत जरूरी न हो त, घर से भैर न जावा…गीत में पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू का भी उल्लेख किया गया है। प्रीतम के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर इस गीत को हजारों की संख्या में शेयर और लाइक किया गया।22 मार्च 10 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गीत को ट्वीट किया। पीएम ने अपने ट्वीटर पर लिखा कि जनता कर्फ्यू को लेकर लोक गायक प्रीतम भरतवाण जी ने एक अनोखा और बेहद सुरीला संदेश दिया है। पीएम के ट्वीट करते ही इस संदेश और प्रीतम के गीत को दो घण्टे के भीतर 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, शेयर किया, लाइक किया और कमेंट किये हैं। लोक गायक प्रीतम के पेज और सोशल मीडिया में इस गीत को लेकर लोग तारीफ करते दिखे।
पीएम नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से मेरे जागरूकता वाले गीत को ट्वीट किया है, उसके लिए मैं उनका आभार जताते हूं। साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि लोग कोरोना महामारी में स्वयं और दूसरों का बचाव करें। जिस तरह से देश के पीएम जागरूकता को आगे आएं है, उसी तर्ज पर प्रत्येक नागरिक अपनी भूमिका निभाएं। इससे कोरोना पर हम जीत दर्ज करेंगे।
प्रीतम भरतवाण, जागर सम्राट उत्तराखंड