जनता कर्फ्यू को चलाया जन जागरण, सीएम और राज्यपाल ने की अपील
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए विभिन्न संगठनों ने जनता कर्फ्यू में भागीदारी निभाने को जन जागरण अभियान चलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल ने भी जनता से अपील कर स्वयं और दूसरे के बचाव को कर्फ्यू में शामिल होने की अपील की। इधर, सोशल मीडिया में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की पुष्टि के बाद लोगों में डर बना हुआ है। शुक्रवार को भी शहर की अधिकांश सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम रहा। बाज़ार में भी भीड़ नज़र नहीं आई। दुकानें, मॉल और पब्लिक से जुड़े स्थानों पर भी सन्नाटा छाया रहा। इधर, राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने प्रदेशवासियों से 22 मार्च रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ़्यू का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की है। कहा है कि प्रधानमंत्री ने इस अपील के रूप में राष्ट्रवासियों के प्रति जो चिन्ता एवं प्रेम प्रदर्शित किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में संयम एवं धैर्य का प्रदर्शन करते हुए हम एक दूसरे की सहायता किस प्रकार करते हैं उसकी भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत में विश्व के अन्य देशों की तरह संक्रमण न बढ़े इसके आवश्यक है कि लोग लगातार सभी सावधानियों का पालन करें और आपसी मेल मिलाप कम करें और सामाजिक दूरी को बनाए रखे। राज्यपाल ने 22 मार्च को सायं 5 बजे जनता कर्फ़्यू के साथ ही अपने घरों में अपने स्थान पर ही कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्ताओं और अन्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने की अपील के अनुपालन का भी अनुरोध किया है।इससे पहले राज्यपाल ने आपदा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े शासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर बचाव को उठाए गए कदम के बारे में जानकारी ली। उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जनता से कोरोना के बचाव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की। कहा कि पीएम मोदी ने 22 मार्च को जो जनता कर्फ्यू की अपील की है, उसको सभी सफल बनाने में सहयोग दें।
उत्तरकाशी में जन जागरण
सामाजिक और पर्यावरण संस्था हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी संस्थान जाड़ी के सचिव द्वारिका प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि कोरोना संक्रमण से बचाव को सभी जनता कर्फ्यू में भागीदारी निभाएं। उन्होंने लोगों से कहा कि जन जागरण से ही इस महामारी के बचाव हैं।