कोरोना से निपटने को विधायक सीएमओ को देंगे 15-15 लाख की निधि
-राज्य के सभी मॉल 31 मार्च तक बंद रखने के दिए निर्देश, भीड़ न जुटाने की अपील
-ऋषिकेश और टिहरी में आने वाले विदेशियों को निगरानी में रखने के निर्देश
देहरादून। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर आयोजित कैबिनेट की बैठक में बचाव और व्यवस्था पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान कैबिनेट ने सभी विधायकों को निधि से 15-15 लाख रुपये अपने ज़िले के सीएमओ को जारी करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा ऋषिकेश और टिहरी क्षेत्र में आने वाले विदेशियों पर पैनी नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विदेशियों को निगरानी में रखने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई। बैठक में संक्रमण के बचाव को लेकर उठाये गए कदमों की समीक्षा की गई। बचाव को और क्या किया जा सकता है, इस पर भी गहन मंत्रणा हुई। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि विशेष रूप से ऋषिकेश एवं टिहरी जनपद में आने वाले विदेशियों पर कड़ी निगरानी रखने, आवश्यकता पड़ने पर कुमाऊं विकास निगम लिमिटेड एवं गढ़वाल विकास निगम लिमिटेड के गेस्ट हाऊस और स्टेडियम को अधिकृत किया जाएगा। सभी विधायक अपने विधायक निधि से 15 लाख रूपये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देंगे। इस धनराशि का उपयोग आवश्यकतानुसार बीमारी के संक्रमण के बचाव पर खर्च किया जाएगा। राज्य के सभी मॉल 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। कोरोना को लेकर मुख्य सचिव प्रतिदिन और मुख्यमंत्री दो-तीन दिन के अंतराल पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। आम लोगोंं को अपील के रूप में कहा गया है कि सभी निजी क्षेत्र ऐसी व्यवस्था करें कि आसपास अधिक लोग एकत्र ना हों। मरीज में लक्षण मिलने पर तुरन्त हास्पिटल को सूचना दें। स्थिति पूर्णतः से नियंत्रण में है, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।