देहरादून में सामने आया कोरोना वायरस का पहला केस, ट्रेनी आईएफएस में हुई पुष्टि

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ गया है। कई देशों की यात्रा कर लौटे ट्रेनी आईएफएस के दल में शामिल एक ट्रेनी में कोरोना की पुष्टि हो गई है। अभी कुछ और संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इनमें ऋषिकेश में एक विदेशी पर्यटक और सितारगंज की महिला भी शामिल है। इधर, राज्य में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सरकार भी अलर्ट में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग को मामले में सतर्कता बरतने और पल पल की अपडेट रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

राज्य में कोरोना वायरस को अभी महामारी घोषित ही क्या था कि बीमारी से ग्रस्त मरीज भी सामने आने लगे हैं। रविवार को कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान के ट्रेनी आईएफएस में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह ट्रेनी आईएफएस कुछ दिन पहले एक दल के साथ कई देशों के भ्रमण कर लौटा हैै। कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने पर सैम्पल जांच को भेजा था। देहरादून की सीएमओ डॉ मीनाक्षी जोशी ने कहा कि रिपोर्ट में ट्रेनी आईएफएस को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कोरोना की आशंका के चलते दो ट्रेनी आईएफएस समेत छह और मरीजों के सैंपल भी शनिवार को जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इनके अलावा जिले से अभी तक 20 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके थे, जिनमें से अब तक 11 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अन्य की रिपोर्ट आनी बाकी है। उधर, वायरस संक्रमण को लेकर सतर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न अस्पतालों और संस्थानों से संपर्क कर रही हैं। कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर संदिग्धों को विशेष निगरानी में रखा जा रहा है।

 

विदेश टूर पर गए थे 62 ट्रेनी आईएफएस
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान देेेहरादून स्थित अकादमी के 62 ट्रेनी आईएफएस विदेश टूर पर गए थे। यह
 ट्रेनी विभिन्न देशों से ट्रेनिंग टूर पूरा कर कुछ दिन पहले ही लौटे थे। शुक्रवार को ही संदिग्ध ट्रेनी आईएफएस के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। एक में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अन्य भी दहशत में आ गए हैं।
सितारगंज और ऋषिकेश की रिपोर्ट का इंतजार
कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर दो महिलाओं के सेम्पल की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। इनमें इटली से आई विदेश महिला को एम्स में निगरानी में रखा गया है। जबकि दूसरी महिला सितारगंज में कुछ समय पहले ही विदेश टूर से लौटी है। इन दोनों की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग नज़र रखे हुआ है। इसी तरह चीन, जापान, इटली आदि संक्रमित देशों से लौटे लोगों के बारे में अपडेट रिपोर्ट ली जा रही है।
कोरोना को लेकर अधिनस्थों की बैठक लेते डीआईजी अरुण मोहन जोशी
डीआईजी ने दिए मास्क और सेनेटाइजर रखने के निर्देश
देहरादून। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले प्रकाश में आने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी ने अधिनस्थों के साथ गोष्ठी आयोजित कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में सभी को भलीभांति से ब्रीफ कर दें। सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मास्क का प्रयोग करने तथा अपने साथ हैंड सेनीटाइजर आवश्यक तौर पर रखने के निर्देश दें। साथ ही समय-समय पर उसका उपयोग करने के संबंध में अवगत करा दें। अपनी ड्यूटी को प्रोफेशनल तरीके से करें पर साथ ही वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीकों का भी ध्यान रखें। रात्रि चेकिंग में नियुक्त कर्मचारी हर हाल में मास्क व हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग नियमित रूप से करेंगे। डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत हर तरह परिस्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण रखें तथा संक्रमण के संबंध में प्राप्त किसी भी जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई कार्ययोजना के अनुरूप ही कार्य करते हुए संबंधित विभागों के समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *