उत्तराखंड के 12वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद
देहरादून। दिल्ली में कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने बाद उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने राज्य के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर मेडिकल टीम के साथ चेकिंग करने के साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सरकार ने राज्य के 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं। स्कूल प्रबंधकों और व्यवस्थापकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देहभर में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है। दोनों सरकार ने भी इस बीमारी को महामारी घोषित किया है। उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, सरकार शुक्रवार को वायरस से सावधानियों को लेकर कई बड़े फैसले भी कर सकती है। इसे लेेेकर सरकार तैयारी के जुट गई है। सरकार ने अस्पतालोों में भी जरुुरी व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिए हैं।