देश में नई शिक्षा नीति और रिक्त पदों पर जल्द भर्ती: डॉ निशंक
-देशवासियों को दी होली के त्योहार की शुभकामनाएं, कहा संभल कर खेलें होली
-शिक्षाविदों ने एचआरडी मिनिस्टर से मुलाकात कर दिए महत्वपूर्ण सुझाव
संतोष भट्ट, देहरादून।
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रंगों के त्योहार होली के पर्व की देश वासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी समेत नामी लेखक और शिक्षाविदों ने मानव संसाधन विकास मंत्री से मुलाकात कर देश की नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही देश मे नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक इन दिनों देहरादून प्रवास पर हैं। केंद्रीय मंत्री यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने प्रीतम रोड स्थित दफ्तर में शिक्षाविदों के साथ बैठक की। इस दौरान देशभर से आये शिक्षाविदों ने मंत्री को होली की शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि होली उत्साह, उलास और भाईचारे का पर्व है। इस पर्व पर लोग खुशी का गुलाल एक दूसरे पर लगाते हुए देश की तरक्की का संकल्प लें। डॉ. निशंक ने कहा कि देशभर में लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को बचाव के निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बार होली जैसे आयोजनों में भी भीड़भाड़ से बचने की अपील की जा रही है। ऐसे में होली का पर्व सतर्कता के साथ मनाएं।इधर, देश के नामी साहित्यकार लेखक लीलाधर जगूड़ी ने केंद्रीय मंत्री को अपनी नई पुस्तक भेंट की। साथ ही देश की शिक्षा की दशा और दिशा को लेकर कई मुददों पर चर्चा की। इस मौके पर डॉ सुधा पांडेय, डॉ साबित मोहन, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी मनवीर चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।