….ऐगे फुलली संग्रांद, ले गोविंद फुलली ले ओ, होली आई रे

-उत्तरांचल प्रेस क्लब में महिला दिवस और होली कार्यक्रम हुआ आयोजित

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में होली मिलन समारोह में कुमाउनी-गढ़वाली होली गीतों के साथ धूमधाम से मनाया गया। महिला पत्रकारों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
परेड ग्राउंड स्थित प्रेस क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हमारी पहचान रंगमंच संस्था और मौल्यार ग्रुप से होली उत्सव की शुरूआत हुई। बबिता शाह लोहनी, कैलाश चंद्र पाठक की अगुवाई में हमारी पहचान रंगमंच के हौल्यारों की टोली परिसर में दाखिल हुई। श्याम मुरारी के दर्शन को जन विप्र सुदामा आए हरि.., सौ शीशी भर दे गुलाल, मेरो पिया होली को खैवय्या..,के साथ होली गीतों पर हर कोई झूम उठा। संस्था की टोली में लीला बिष्ट, कांता बिष्ट, राजमती पंवार, कमला वेदवाल, लक्ष्मी राणा, सरोज उप्रेती, लीला पंत, शांति पंवार, बसंती रावत, मनेती देवी, हंसी पांडे, पुष्पा बिष्ट, रेखा चौहान, प्रमिला खुगशाल, रेखा कुंतोला, मदन जोशी, शेर सिंह बिष्ट, गणेश चंद्र पांडे, कैलाश चंद्र पांडे, दीवान नेगी, विनोद कांडपाल, सुंदर आगरी, पंकज पालीवाल, चंद्रबल्लभ जोशी, नीरज बगड़वाल, नवीन भट्ट, चंदन, डिगर, रमेश ने शिरकत की। मौल्यार ग्रुप ने अब्बू नेगी और गोविंद बिष्ट की अगुवाई में गढ़वाली होली ग प्रस्तुति दी। ऐगे फागुण मैना खेरा होरी.., शिव शंकर खेलत हैं होरी..,ऐगे फुलली संग्रांद, ले गोविंद फुलली ले ओ..,वहीं संस्कृति विभाग के कलाकारों के दल ने चंद्रदत्त सुयाल और रेनू बाला डांस ग्रुप की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। होली गीत खोलो किवाड़ चलो मठ भीतर..,मत मारो मोहन लाला पिचकारी..,झुकि आयो शहर व्योपारी..,पर श्रोता भी खुद को थिरकने से खुद को नहीं रोक सके। इस दौरान पहाड़ी रसोई के जरिए कार्यक्रम का लुत्फ लेने आए प्रेस क्लब सदस्यों और परिजनों को दोपहर के भोज में गहथ की दाल, भात, चौंसा, कफली के साथ ही झंगौरे की खीर, दाल के पकोड़े परोसे गए। बच्चों के लिए चाट, गोलगप्पे भी रखे गए थे। उत्तरकाशी के नौगांव से आई संस्था के स्टॉल पर सस्ते दामों में मंडवे के बिस्कुट, नमकीन, चकराता की राजमा, झंगोरा, कुलथ, जख्या और सिलबटे पर पिसा नमक बिक रहा था। सभी सदस्यों को कोटद्वार के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा विशेष रूप से तैयार समौण के रूप में अर्से भेंट किए गए। संचालन जितेन्द्र अंथवाल, शैलेन्द्र सेमवाल ने किया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल, संयुक्त मंत्री(महिला)नलिनी गुसांई, कोषाध्यक्ष इंद्रेश कोहली, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, भूपेन्द्र कंडारी, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मिश्रा, अभय सिंह कैंतुरा, गौरव गुलेरी, मानव भंडारी, प्रवीण डंडरियाल, नवीन कुमार, राजू पुशोला, संदीप त्यागी, वीके डोभाल, ओपी बेंजवाल, संतोष चमोली आदि मौजूद थे।

ये महिला पत्रकार हुई सम्मानित-
तान्या शैली बख्शी, सुलोचना पयाल, रश्मि खत्री, नलिनी गोसाईं, उषा रावत नेगी, नलिनी रावत, दीपा शर्मा भट्टराई, रेनु सकलानी, प्रभा वर्मा, गीता बिष्ट, गीता मिश्रा, विजय लक्ष्मी भट्ट, लक्ष्मी बिष्ट, माधुरी पुंडीर, मीना नेगी, सरिता नेगी, आरती पण्डित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *