पासपोर्ट जांच और सत्यपान को लटकाना एलआईयू को पड़ेगा भारी

एलआईयू दफ्तर में निरीक्षक डीएस नेगी से अभिलेखों की जानकारी लेते डीआईजी अरुण मोहन जोशी।

-डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने किया एलआईयू दफ्तर का वार्षिक निरीक्षण

-निरीक्षण में मिली खामी को दूर करने के दिए कड़े निर्देश, अभिलेखों को देखा

-सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने के दिए निर्देश, अधिनस्थों की समस्या का रखें ध्यान

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने एलआईयू ( स्थानीय अभिसूचना इकाई) का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान सत्यपान, पासपोर्ट जांच, विदेशी नागरिकों से जुड़े महत्वपूर्ण अभिलेखों को देखा। कहा कि पासपोर्ट जांच और सत्यपान रिपोर्ट में देरी की तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा राजधानी के हिसाब से सूचना तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए।

डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने गुरुवार को एलआईयू दफ्तर पहुंचकर यहां संचालित व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान दफ्तर में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने जैसे ही सत्यपान और जांच से जुड़ी फाइलें तलब की तो अफसरों की धड़कन तेज हो गई। इस दौरान दफ्तर में रखे अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए एसएसपी महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी ली। डीआईजी ने एलआईयू से धरना प्रदर्शन के अलावा राजनीति और अपराध से जुड़ी गोपनीय सूचनाओं के आदान प्रदान के तौर तरीकों को मजबूत करने को कहा। साथ ही तकनीकी की जानकारी रखते हुए सोशल मीडिया, साइबर क्राइम, सामाजिक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई से अभिसूचना इकाई के अंतर्गत गठित विभिन्न शाखाओं के कार्यों व उनकी अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह सत्यापन व पासपोर्ट इंक्वायरी के संबंध में प्राप्त प्रपत्रों को अनावश्यक रूप से लंबित ना रखें। ऐसे प्रपत्रों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि इस प्रकार के मामलों को लंबित रखने की बात सामने आई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षक को अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों से समय-समय पर वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका निस्तारण करना भी निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *