उत्तराखंड से दिल्ली मरकज गए 19 जमाती क्वारंटीन, 270 की तलाश में जुटी पुलिस

-जनवरी से 20 मार्च तक अलग अलग राज्यों में गए जमाती भी हो सकते कोरोना पॉजिटिव

-दिल्ली तबलीगी जमात से आने के बाद लौटे अपने अपने घर, प्रशासन ने तैयार की सभी की सूची

-11 हरिद्वार और 4 जमाती रानीखेत से हुए थे शामिल,कई लोगों के संपर्क में आने की सूचना

-डीजी लॉ एंड अशोक कुमार ने सभी जमाती को सामने आने के दिये निर्देश

देहरादून। दिल्ली की तबलीगी जमात में उत्तराखंड से भी 19 लोग शामिल हुए थे। इनमें से 15 हरिद्वार तथा चार रानीखेत के शामिल थे। इन सभी को उनके घरों में निगरानी में रखा गया है। इसके साथ ही जनवरी से मार्च तक भी 270 से ज्यादा जमाती अलग अलग राज्य में जाने की बात सामने आई है। पुलिस इनके बारे में डिटेल जुटा रही है। डीजी लॉ एंड आर्डर ने ऐसे सभी जमातियों से कहा कि वह स्वयं आगे आकर अपना मेडिकल जांच कराएं, अन्यथा पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ेगा।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच देश की राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में मौजूद कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इस धार्मिक समारोह में सैकड़ों लोग मौजूद थे। अब सभी को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाकर भर्ती कराया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मरकज बिल्डिंग से 860 लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है, अभी 300 और लोगों को निकाला जाएगा।  सोमवार शाम को मामले के खुलासे के बाद से ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कि गए हैं। डीटीसी की बसों से लोगों को चेकअप के लिए अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। अब तक 50 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि मरकज में शामिल 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां भारत के अलग अलग राज्यों और कई देशों के लोग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इधर, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दिल्ली के मरकज में 15 लोग शामिल हुए थे, इनमें से 10 भगवानपुर क्षेत्र से हैं, जो ग्राम डाडा जलालपुर के रहने वाले हैं और एक मंगलौर का रहने वाला है। इन सभी की लोकेशन फिलहाल दिल्ली ही बताई गई है। प्रशासन और भी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगा है। वहीं, रानीखेत से भी चार लोग गए थे, हालांकि चारों 16 मार्च को लौट आये थे, पुलिस ने सभी का दोबारा मेडिकल कराकर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है, मेडिकल रिपोर्ट में सभी स्वस्थ बताये जा रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के दूसरे राज्यों से लौटे 270 से ज्यादा जमातियों की पुलिस प्रशासन तलाश कर रहा है। इनमें से देहरादून के भी 35 सेे 40 जमाती शामिल बताए गए। इधर,  हरिद्वार पुलिस ने सभी जमाती पकड़कर क्वारंटीन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में जुट गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह लोग भी दिल्ली में मरकज में शामिल हुए होंगे। मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून के कई लोग जमात में शामिल होकर लखनऊ से यहां पहुंचे हैं और ये देहरादून जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सभी लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पुल जटवाड़ा पुलिस पर पैदल जा रहे 15 लोगों को रोक लिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी थी।

पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में कौन कौन लोग जमात में शामिल हुए, इनकी डिटेल जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली जमात में गए सभी लोगों को निगरानी में रखा गया है।कोरोना संक्रमण के दौरान माहौल खराब करने वालों को सख्ती से निपटा जाएगा।

जमाती ऐसे पहुंचे थे उत्तराखंड
 उत्तराखंड के जमाती भी छतीसगढ़  से लखनऊ होते हुए पहुंचे थे घर। मंगलवार की रात को ही इनमें से सात लोगों को मंडी परिषद के एक हॉल और सात लोगों को पिरान कलियर स्थित राही गेस्ट हाउस ले जाया गया। इन सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच देश की राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में मौजूद कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इस धार्मिक समारोह में सैकड़ों लोग मौजूद थे। अब सभी को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाकर भर्ती कराया जा रहा है। पूछताछ में पता चला है कि यह लोग झारखंड से छत्तीसगढ़ और फिर वहां से लखनऊ होते हुए हरिद्वार पहुंचे हैं।ऐसा माना जा रहा है कि यह दिल्ली के मरकज से ही अन्य राज्यों की यात्रा पर गए थे, इस बारे में भी उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। हरिद्वार की सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि सभी लोगों को विभाग की निगरानी में रखा गया है। सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *